Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Mar, 2023 03:00 PM

जिले की सीआईए सफीदों पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रोहड़ गांव के पास से अंग्रेजी शराब, देसी वा बीयर की बड़ी खेप बरामद की है...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : जिले की सीआईए सफीदों पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने रोहड़ गांव के पास से अंग्रेजी शराब, देसी वा बीयर की बड़ी खेप बरामद की है। आरोपीयों द्वारा पिक अप में करनाल से सफीदों क्षेत्र में शराब की तस्करी की जा रही थी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान माई लाल व दीपक निवासी उपलना, जिला करनाल व देवेंद्र निवासी सिंघाना, जिला जींद के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में पैट्रोलिंग करते हुए बस अड्डा रोहड़ के नजदीक मौजूद थी। खूफिया सूचना मिली कि एक पिकअप गाड़ी करनाल से भारी मात्रा में शराब भरकर लाई है और इस समय रोहड़ पहुंचने वाली है। जो शराब को लेकर सिंघाना की तरफ जाने वाला है। सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए रोहड़ गांव के नजदीक मुखबरी अनुसार पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी देसी, अंग्रेजी शराब वा बीयर से भरी हुई मिली। गाड़ी से कुल 182 पेटी शराब बरामद हुई। जिसमें 130 पेटी बीयर व 52 पेटी शराब बरामद हुई। कुल 2184 बोतल शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)