Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Jan, 2025 05:28 PM
पानीपत में CIA-2 और थाना समालखा पुलिस की सयुंक्त टीम ने समालखा की सीताराम कॉलोनी में नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से एक आरोपी को काबू किया है।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में CIA-2 और थाना समालखा पुलिस की सयुंक्त टीम ने समालखा की सीताराम कॉलोनी में नकली शराब बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से एक आरोपी को काबू किया है। मौके से टीम ने भारी मात्रा में नकली तैयार शराब, केमिकल, लेबल, खाली बोतलें व शील लगाने की मशीन बरामद की।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान विकास निवासी पट्टी कल्याणा गांव के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से शराब बनाने के मामले में अन्य आरोपियों के शामिल होने की पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया है।
आरोपी दिल्ली में करता था शराब की सप्लाई
डीएसपी सतीश वंश ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी से 5 दिन रिमांड के दौरान पूछताछ कर पूरे रैकेट के बारे में पता लगाया जाएगा और जो भी आरोपी इसमें शामिल होगा उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी दसवीं कक्षा तक पढ़ा है और दिल्ली में शराब ठेकों पर सेल्समैन का काम करता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)