Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Oct, 2024 09:35 PM
हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पवलव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में हरियाणा की फिजा बदलने कोशिश...
पलवलः हरियाणा में विधानसभा चुनाव का प्रचार अंतिम दौर में पहुंच चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पवलव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में हरियाणा की फिजा बदलने कोशिश की। वहीं इस दौरान पीएम मोदी ने कर्तव्यनिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा की स्टेज पर पीठ थपथपाई।
गौरतलब है कि इस बार महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा का पार्टी ने टिकट काट दिया। इसके बावजूद भी पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए दिन-रात लगे हुए हैं।
मंगलवार को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पलवल में भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को स्टेज पर देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामबिलास शर्मा की तरफ उत्साह से आगे बढ़े और उनकी पीठ थपथपाई। प्रधानमंत्री ने उनके प्रति अपना प्रेम और स्नेह दर्शाया। प्रधानमंत्री ने पूर्व मंत्री द्वारा भाजपा प्रत्याशियों के लिए कर रहे काम के लिए उनकी तारीफ भी की।