Edited By Isha, Updated: 06 Mar, 2025 04:22 PM

जिला नगर योजनाकार विभाग ने गन्नौर रोड से अगवानपुर रोड के बीच लगभग 5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी में 10 डीपीसी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। विभाग ने लागतार तीसरे दिन अवैध
गन्नौर (कपिल): जिला नगर योजनाकार विभाग ने गन्नौर रोड से अगवानपुर रोड के बीच लगभग 5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कालोनी में 10 डीपीसी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। विभाग ने लागतार तीसरे दिन अवैध कालोनियों में कार्रवाई कर अवेध निर्माण को गिराया। सोमवार को नेशनल हाईवे पर तो मंगलवार को राजलू रोड पर ओर बुधवार को अगवानपुर रोड़ पर अवैध कालोनी में पीला पंजा चलाया। यह अवैध निर्माण प्रापर्टी डीलरों द्वारा बिना अनुमति के किया जा रहा था, जो प्लाट बेचकर लोगों को गुमराह कर रहे थे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रहा है ताकि आम जनता को अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सके। अवैध कालोनियों में सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाती, इसलिए इनसे बचना चाहिए।
तोड़फोड़ की यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और विभागीय इंफोर्समेंट टीम की मौजूदगी में की गई। जिला नगर योजनाकार अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि आगे भी अवैध निर्माणों पर सख्ती बरती जाएगी ताकि समय रहते इन्हें रोका जा सके। इसके तहत अवैध कॉलोनियों में चेतावनी बोर्ड लगाए जा चुके हैं।