Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Mar, 2025 02:11 PM

हरियाणा में किसान आंदोलन की अगुवाई खाप पंचायतें नहीं करेंगी बल्कि वे किसान नेताओं की कॉल का इंतजार करेंगे। किसानों को मीटिंग के बहाने बुलाकर अरेस्ट करने पर फोगाट खाप ने कड़ी निंदा की और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : हरियाणा में किसान आंदोलन की अगुवाई खाप पंचायतें नहीं करेंगी बल्कि वे किसान नेताओं की कॉल का इंतजार करेंगे। किसानों को मीटिंग के बहाने बुलाकर अरेस्ट करने पर फोगाट खाप ने कड़ी निंदा की और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। साथ ही कहा कि खाप पंचायत किसान संगठनों की कॉल का इंतजार करेंगी। दिल्ली कूच हो या फिर कोई आदेश मिले तो तुरंत खापें मैदान में उतर जाएंगी।
फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान नेताओं की ओर से जो भी आदेश मिलेंगे उसके लिए वे तैयार रहेंगे और एकजुट होकर आंदोलन को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने किसान नेताओं को मीटिंग के लिए बुलाकर अरेस्ट करने की निंदा की और इसे पूरी तरह से गलत बताया। प्रधान ने कहा कि सरकार किसानों की मांगों को पूरा करने की बजाय तारीख पे तारीख दे रही है। 6 दौर की वार्ता हो चुकी है और उसमें कोई हल नहीं निकाला गया अब फिर से 4 मई की तारीख दे दी गई। सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से लेने की बजाए उन्हें गुमराह कर रही है।
सरकार खमियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे- प्रधान
प्रधान ने कहा कि चाहे दिल्ली कूच हो या कोई और कॉल फोगाट खाप तैयार रहेगी। साथ ही उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगें नहीं मानी गई तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)