गन कल्चर, अश्लीलता हरियाणवी गानों के विरोध में उतरी फोगाट खाप, लिया ये बड़ा फैसला

Edited By Isha, Updated: 27 Mar, 2025 03:16 PM

phogat khap came out in protest against gun culture

गन कल्चर व अश्लीलता फैलाने वाले हरियाणवी गानों के विरोध में सर्वजातिय फोगाट खाप भी उतर आई है। खाप पदाधिकारियों ने मीटिंग में मंथन करते हुए गन कल्चर व अश्लीलता फैलाने वाले सभी कलाका

चरखी दादरी (पुनीत श्योरण): गन कल्चर व अश्लीलता फैलाने वाले हरियाणवी गानों के विरोध में सर्वजातिय फोगाट खाप भी उतर आई है। खाप पदाधिकारियों ने मीटिंग में मंथन करते हुए गन कल्चर व अश्लीलता फैलाने वाले सभी कलाकारों के गानों पर रोक लगाने की सरकार से मांग की।

 

लव मैरिज, लीव इन रिलेसनशीप सहित कई मुद्दों के खिलाफ मंथन किया गया। इस दौरान खाप ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार संज्ञान लेगी तो खापें धन्यवाद करेंगी, अगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो पंचायत खापें एकजुट होकर बड़े स्तर पर फैसले लेंगी।

चरखी दादरी में स्वामी दयाल धाम पर सर्वजातिय फोगाट खाप की कार्यकारिणी की मीटिंग प्रधान सुरेश फोगाट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग में गन कल्चर, अश्लीलता हरियाणवी गानों पर रोक लगाने, लव मैरिज, लीव इन रिलेशनशिप कई मुद्दों को लेकर मंथन किया गया। मीटिंग में पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से मुद्दों पर सहमति देते हुए सरकार से एक्शन लेने की मांग की गई।

खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने बताया कि खाप का मकसद समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के अलावा समाज में फैलती अराजकता को खत्म करने का है। जिस तरह से गन कल्चर व अश्लीलता के हरियाणवी गानों का प्रचलन है, उससे युवा वर्ग भटक रहा है। ऐसे गाने चलाने वाले सभी कलाकारों पर जुर्माना सहित ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं कलाकारों को भी आपस में लड़ने की बजाये कोर्ट में जायें।

खाप प्रधान ने कहा कि फोगाट खाप गन कल्चर व अश्लीलता गाने वाले किसी कलाकार के पक्ष में नहीं है। खाप पंचायतें गन कल्चर व अश्लीलता, लव मैरिज, लीव इन रिलेसनशीप सहित कई मुद्दों के खिलाफ हैं। सरकार को अश्लीलता पर रोक लगानी चाहिए और बड़े स्तर पर एक्शन लें। अगर सरकार खाप पंचायतों के मुद्दों पर कोई संज्ञान नहीं लेती है तो खाप पंचायतें एकजुट होकर कड़े फैसले लेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!