Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 15 May, 2023 09:03 PM

फरुखनगर थाना एरिया में पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक सवार युवकों द्वारा सेल्समैन से मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान घायल युवक को उसके साथी ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर...
गुडग़ांव,(ब्यूरो): फरुखनगर थाना एरिया में पेट्रोल भरवाने के दौरान बाइक सवार युवकों द्वारा सेल्समैन से मारपीट व लूटपाट करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान घायल युवक को उसके साथी ने अस्पताल में भर्ती कराया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में झांझरोला निवासी रूपेश कुमार ने कहा कि वह वजीरपुर रोड पर देवाशीष पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन नौकरी करता है। बीती14 मई की रात करीब 11.45 बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल डलवाने के लिए आए थे। इस दौरान यूपी के मेनपुरी निवासी सेल्समैन अलकेश कुमार बाइक मे तेल डाला। उनकी किसी बात पर अलकेश के साथ कहासुनी हो गई और वे उसके साथ गाली गलोच करने लगे। यही नहीं उन्होंने फोन करके एक गाड़ी में अपने साथियो को बुलाया। जिन्होंने आते ही अकलेश के सर पर बोतल मारी। जिससे अकलेश का सिर फट गया। युवक अकलेश का फोन व रुपये लेकर रुपेश व अलकेश को जान से मारने कि धमकी देकर फरार हो गए। घायल को रूपेश ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने रुपेश की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।