हांसी के ऐतिहासिक किले में मिला व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 26 Mar, 2025 05:07 PM

person s dead body was found in historic fort of hansi sensation in area

हांसी में पृथ्वीराज चौहान के ऐतिहासिक किले के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किले पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जब युवक की डेड बॉडी देखी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।

हांसी (संदीप सैनी) : हांसी में पृथ्वीराज चौहान के ऐतिहासिक किले के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। किले पर काम करने वाले कर्मचारियों ने जब युवक की डेड बॉडी देखी तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर शहर थाना प्रभारी टीम सहित मौके पर पहुंचे। मौके पर ही फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुला लिया गया। 

फॉरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार व्यक्ति की मौत प्राथमिक जांच में नशे की वजह से इसकी मौत हुई लग रही है। शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के थानों में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच की जाएगी। शव की हालत काफी खराब है। मृतक ने हवाई चप्पल पहन रखी थी, जो वहीं बिखरी पड़ी थी। उसके पास किसी तरह का कोई कागजात या अन्य प्रकार का सामान नहीं मिला है।

PunjabKesari

शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि उन्हें आज सुबह किले के कर्मचारियों के द्वारा सूचना दी गई थी कि किले के ऊपर पीर बाबा की मजार के नजदीक गुंबद में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। शव को फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!