गणपति बप्पा की रंग बिरंगी मूर्तियां लेने अंबाला पहुंचे लोग, ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते दिखे श्रद्धालु

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 19 Sep, 2023 05:02 PM

people reached ambala to collect colorful idols of ganpati bappa

हर वर्ष की भांति इस बार भी गणपति का उत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है। आज से 15 दिन तक चलने वाले इस गणपति उत्सव के लिए लोगों में भारी उत्साह व खुशी की लहर देखने को मिल रही हैं...

अंबाला (अमन कपूर) : हर वर्ष की भांति इस बार भी गणपति का उत्सव श्रद्धा व उल्लास से मनाया जा रहा है। आज से 15 दिन तक चलने वाले इस गणपति उत्सव के लिए लोगों में भारी उत्साह व खुशी की लहर देखने को मिल रही हैं। पहले दिन की अल सुबह श्रद्धालु अंबाला में ट्रैक्टर-ट्रॉली व अपने निजी वाहनों में गणपति बप्पा की मूर्तियां लेने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। पिछले 15 दिनों से कारीगर गणपति बप्पा की छोटी से लेकर विशालकाय मूर्तियां बनाने व उन्हें रंगों में पिरोने में लगे हुए हैं।

यहां आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह पिछले कई वर्षों से श्रद्धापूर्वक गणपति उत्सव मना रहे हैं। आज वे अपने परिवार के साथ अंबाला जगाधरी रोड पर मूर्ति बनाने वाले कारीगर के यहां पहुंचे हैं और रंग बिरंगी आकर्षक गणपति की मूर्तियों से काफी प्रभावित हुए हैं। यहां से गणपति की मूर्ति ले जाकर अपने मोहल्ले में पंडाल में स्थापित करेंगे। वहीं एक अन्य गणपति बप्पा की मूर्ति लेने आए श्रद्धालु ने कहा कि गणपति बप्पा से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने भी अब गणपति जी उत्सव के दौरान गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया है और आज भी अपने मोहल्ले वासियों के साथ ढोल नगाड़ा की थाप पर नाचते हुए गणपति जी की मूर्ति लेने आए हैं। उन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापित करने जयपुर में विधि पूर्वक गणपति जी का पूजन करते हैं और उनके प्रसाद बांटा जाता है।

श्रद्धालु का कहना है कि वह 15 दिन तक गणपति जी की रोजाना शाम को आरती करने उपरांत गणपति पंडाल में ही विश्राम करेंगे। उनका कहना है कि गणपति की मूर्ति स्थापित करने से सभी की मनोकामनाएं पूरी होती हैं और अब वे हर वर्ष आने वाले गणपति उत्सव के समय श्रद्धा से मूर्ति स्थापित करेंगे और 15 दिन बाद इनका धूमधाम से विसर्जन भी किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!