Edited By Mohammad Kumail, Updated: 14 Mar, 2023 06:46 PM

आज दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा थी और इसी दौरान पेपर लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। गन्नौर के आहुलाना गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पेपर लीक हुआ है...
गन्नौर (कपिल सांडिल्य) : आज दसवीं कक्षा की गणित की परीक्षा थी और इसी दौरान पेपर लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया। गन्नौर के आहुलाना गांव स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पेपर लीक हुआ है। बयाया जा रहा है कि तीन अलग-अलग कोड लीक किये गए हैं। जिसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। पेपर लीक होने की पुष्टि बारकोड के आधार पर हुई है। मौके पर चेयरमैन फ्लाइंग टीम ने कार्रवाई की है। तीन छात्रों, एक प्राइवेट स्कूल टीचर और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। सेंटर पर 2 टीचर को रिलीव किया गया है। पेपर लीक होने के बाद सेंटर का एग्जाम रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट स्कूल का टीचर नकल करवा रहा था। फिलहाल मौके पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)