Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Apr, 2025 08:05 PM

हरियाणा के केबिनेट मंत्री और एम्च्योर कबड्डी अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट द्वारा जो भी ऑफर स्वीकार किया है, हरियाणा सरकार घोषणा के अनुरूप...
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : हरियाणा के केबिनेट मंत्री और एम्च्योर कबड्डी अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट द्वारा जो भी ऑफर स्वीकार किया है, हरियाणा सरकार घोषणा के अनुरूप एक की उसको हक देगी। विनेश चाहे कैश मांगे या प्लाट, संवैधानिक रूप से विनेश को 2 नहीं सरकार द्वारा एक ही सुविधा प्रदान की जाएगी। हरियाणा की नायब सरकार ने विनेश को 3 आफर पेश करके मिशाल कायम की है। विनेश को सम्मान मिलने पर हरियाणा सहित देश के दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा।
दरअसल मंत्री कृष्णलाल पंवार शुक्रवार को चरखी दादरी के जनता कालेज स्टेडियम में 18वीं नेशनल सर्कल महिला व पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे थे। मंत्री ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए हरियाणा व छत्तीसगढ़ की महिला टीम खिलाड़ियों का परिचय किया और उनके साथ ग्रुप फोटो करवाकर मंच पर आकर मैच देखने लगे। इसी बीच तेज आंधी शुरू और हुई मंच का टैंट हवा में उड़ गया। आंधी के कारण अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मंत्री को स्टेज से नीचे लाया गया। जिसके बाद उन्होंने नीचे कुर्सी पर बैठकर मैच देखा। खराब मौसम के कारण एक ओपनिंग मैच के बाद और मैच नहीं करवाए गए और कार्यक्रम को रोक दिया गया।
ओलंपिक संघ सभी खेलों को प्रमोट करेगा- मंत्री
मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कार्यक्रम के दौरान महासचिव कुलदीप दलाल के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा कि विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार द्वारा जो सम्मान देने का ऐलान किया है, विनेश के साथ-साथ देशभर के दूसरे खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ेगा। साथ ही कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ सभी खेलों को प्रमोट करेगा और देश को होनहार खिलाड़ी देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ओलंपिक संघ भविष्य में नायब सैनी सरकार के सहयोग से खिलाड़ियों का उज्ज्वल भविष्य तैयार करेगा। नेशनल के साथ सर्कल कबड्डी के खिलाड़ी विदेशों में हरियाणा का परचम लहरा रहे हैं। खिलाड़ियों को नौकरियां भी सरकार द्वारा दी जा रही हैं। नेशनल महिला सर्कल कबड्डी के शुभारंभ मैच में हरियाणा ने उतराखंड की टीम को हराया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)