Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Mar, 2025 04:39 PM

पानीपत में शराब ठेकेदार से लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किए जा रहे हैं।
पानीपत (सचिन शर्मा) : शराब ठेकेदार से लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार वृंदा एन्क्लेव के पास शराब ठेकेदार को चोट मारकर 4 लाख 48 हजार रुपये कैश और एक्टिवा लूट कर आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने प्रेस वार्ता ने बताया कि सीआईए 1 की टीम ने लूट के आरोपी रॉबिन, अंकुश और कुणाल को गिरफ्तार किया है, जिसमें से 2 आरोपियों को सेक्टर 11-12 गुरुद्वारा के पास से स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य सरगना कुणाल को सिवाह बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों की उम्र करीब 21 से 25 साल है और सभी 12वीं तक पढे़ लिखे हैं।
कुणाल ने रची थी वारदात की साजिश
डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि इस रॉबिन और अंशूल ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कुणाल ठेकेदार के पास काम करता था। उन्होंने कहा कि कुणाल ने आरोपियों को जानकारी दी थी कि एक व्यक्ति डेली स्कूटी पर कैश लेकर जाता है। कुणाल ने वारदात की साजिश रची थी और शराब ठेकेदार पर हमला करके लूट की वारदात को अंजाम दिया।
सोनीपत के रहने वाले तीनों आरोपी
डीएसपी ने कहा कि तीनों आरोपी सोनीपत जिले के खेड़ी गुर्जर गांव के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात के लिए प्रयोग स्कूटी भी बरामद कर ली है। उन्होंने कहा कि आज तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और लूटा गया कैश रिकवर किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)