25 लाख रुपये, चांदी के नग... मनसा देवी के दरबार में नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने दिल खोलकर किया दान

Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Mar, 2025 08:30 PM

panchkula devotees offered 25 lakhs to maa mansa devi on navratri first day

पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ दान अर्पित किया। श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्री काली माता मंदिर कालका में पहले दिन कुल 25 लाख 9 हजार 665 रुपये का...

डेस्कः हरियाणा के पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ दान अर्पित किया। श्री माता मनसा देवी मंदिर और श्री काली माता मंदिर कालका में पहले दिन कुल 25 लाख 9 हजार 665 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया।

17 लाख से अधिक किया दान

मंदिर प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, श्री माता मनसा देवी मंदिर में 17 लाख 1 हजार 285 रुपये और श्री काली माता मंदिर कालका में 8 लाख 8 हजार 380 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके अलावा, श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में चांदी के आभूषण भी अर्पित किए। माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 8 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में 6 नग चढ़ाए गए।

1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन 

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच श्री माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 1 लाख 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे, जिससे भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

मनसा देवी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक

पंचकूला में स्थित माता मनसा देवी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। बताया जाता है कि यहां पर माता सती का मस्तिष्क गिरा था। जानकारी के अनुसार माता मनसा देवी के मंदिर का निर्माण मनीमाजरा के महाराजा गोपाल सिंह ने साल 1811 और 1815 में करवाया था। कहा जाता है कि मनीमाजरा के महाराज गोपाल सिंह ने कोई मनोकामना मांगी थी। मनोकामना पूर्ण होने पर उन्होंने इस मंदिर का निर्माण करवाया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bangalore

    Gujarat Titans

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!