Palwal News: कांवड़ खंडित होने पर शिव भक्त ने किया ऐसा काम, हो रही है सराहना

Edited By Deepak Kumar, Updated: 20 Jul, 2025 04:53 PM

palwal devotee showed unique devotion to lord shiva when his kanwad got broken

शिव भक्त कावड़ियों ने एक अनूठी शिवभक्ति दिखाई है जहां उसमें अपनी कावड़ खंडित होने के बाद किसी पर दोषारोपण न कर पुलिस थाने में रखे गंगाजल को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। अब इस शिवभक्त की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

पलवल (दिनेश कुमार) : एक तरफ जहां शिवभक्त कावड़ियों से संबंधित तमाम तरह की खबरें आ रही हैं वहीं एक शिव भक्त कावड़ियों ने एक अनूठी शिवभक्ति दिखाई है जहां उसमें अपनी कांवड़ खंडित होने के बाद किसी पर दोषारोपण न कर पुलिस थाने में रखे गंगाजल को लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया। अब इस शिवभक्त की चारों ओर प्रशंसा हो रही है।

गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के जिला मथुरा के कस्बा कोसी के गांव जाब का रहने वाला रोहित नामक शिवभक्त कांवड़  लेने गया था जो वापिसी में आते समय पलवल के गदपुरी गांव के निकट लगे कावड़ शिविर में अपनी कांवड़ को रखकर विश्राम कर रहा था इसी दौरान शिविर के किसी सेवक की साइकिल का पैडल उसकी कांवड़ से टच हो गया जिससे शिवभक्त रोहित की कांवड़ खंडित हो गई। 

इसकी सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शिवभक्त रोहित से हरिद्वार वापिस चलकर गंगाजल लाने या फिर ऐसी किसी भी स्थिति के लिए थानों में रखे जल के बारे में कहा जिस पर शिवभक्त रोहित ने हरिद्वार जाने पर असहमति जताते हुए कहा कि यह किसी ने जानबूझकर नहीं किया बल्कि गलती से हुआ है इसलिए थाने में रखे गंगाजल को ही लेकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। जहां पुलिस ने उन्हें शुद्ध गंगाजल सौंपा जिसे लेकर शिवभक्त अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गया। यह अपने आप में विशेष इस वजह से है कि ऐसी स्थिति होने पर कई जगहों से उपद्रव की खबरें आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है ऐसे में भक्ति का असली परिचय देते हुए रोहित औरों के लिए भी प्रेरणादायक बने है। 

वहीं, गदपुरी थाना प्रभारी का कहना है कि शिवभक्त रोहित से हरिद्वार चलकर गंगाजल लाने की पेशकश की गई थी लेकिन उसने इनकार कर दिया और थाने में रखे गंगाजल को लेकर वह अपने गांव की ओर प्रस्थान कर गया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!