हसनपुर बीडीपीओ घोटाला! खजाना कर्मी के दोस्त के घर से एंटी करप्शन ब्यूरो ने बरामद किए 61.43 लाख

Edited By Deepak Kumar, Updated: 02 Feb, 2025 04:18 PM

palwal bdpo scam acb recovered lakh from treasury employee friend house

हसनपुर बीडीपीओ घोटाला में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खजाना कार्यालय के कर्मचारी सतपाल के दोस्त कच्चा तालाब निवासी राजू बघेल के मकान से 61 लाख 43 हजार रुपएये की नकदी बरामद की है।

पलवल (दिनेश कुमार): शहर के कस्वा हसनपुर के खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में हुए करोड़ों रुपये घोटाला में पर्त दर पर्त खुलती जा रही हैं। इस घोटाले में शामिल आरोपी खजाना कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी सतपाल के घर से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम 28 जनवरी को तलाशी अभियान के तहत नकदी बरामद नहीं कर सकी थी, लेकिन शुक्रवार की रात को आरोपी सतपाल के दोस्त कच्चा तालाब निवासी राजू बघेल के मकान से 61 लाख 43 हजार 150 रुपए की नगदी बरामद की है। इस मामले में राजू बघेल पहले से ही गिरफ्तार आरोपी सतपाल का बचपन का साथी बताया गया है, जो होडल में बस स्टैंड के समीप फलों की रेहडी लगाता है। आरोपी सतपाल ने उक्त नगदी को कुछ दिनों पहले राजू बघेल के घर में यह कहकर रखा था कि उसे जमीन की रजिस्ट्री करानी है, लेकिन फिलहाल रजिस्ट्री नहीं हो रही है। 

जानकारी के अनुसार आरोपी सतपाल की गिरफ्तारी की सूचना जब उसके दोस्त राजू को लगी तो उसने मामले की सूचना अपने किसी परिचित पुलिसकर्मी को दे दी। पुलिस कर्मचारी ने इस मामले की जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को भेज दी, जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले में आरोपी सतपाल को अपने साथ लेकर उसके दोस्त  कच्चा तालाब निवासी राजू बघेल के घर पहुंची। बरामद की गई लाखों रुपये की नगदी की गिनती के लिए टीम ने पंजाब नेशनल बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई। लगभग तीन घंटे तक नोटों की गिनती के बाद विभागीय टीम सतपाल को अपने साथ ले गई। उधर राजू बघेल के मकान पर टीम की सूचना मिलते ही सैंकडों की संख्या में महिला पुरुष गली में एकत्रित हो गए। कई घंटों तक नोटों की गिनती पूरी होने के बाद टीम मकान से बाहर निकली।  एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बरामद नगदी को कई बैगों में सील कर कार्रवाई की। 

इस मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर भगत सिंह ने बताया कि फिलहाल राजू बघेल के मकान से 61 लाख 43 हजार 150 रुपये बरामद हुए हैं। इस मामले में सतपाल से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि इससे पहले एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम करोंडों रुपये के इस घोटाले में आरोपी सेवा निवृत अधिकारी शमशेर सिंह के मकान से लगभग साढे तीन करोड़ रुपये की नकदी और सोने के आभूषण बरामद कर चुकी है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!