Edited By Manisha rana, Updated: 27 Mar, 2025 09:46 AM

हरियाणा में गन कल्चर को लेकर बैन हुए गानों के विवाद में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है।
जींद (संजीव) : हरियाणा में गन कल्चर को लेकर बैन हुए गानों के विवाद में अब पाकिस्तान की एंट्री हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओ.एस.डी. व पब्लिसिटी सैल के चेयरमैन गजेंद्र फोगाट ने कहा कि हरियाणा में कलाकारों को गन कल्चर वाले गीत गाने के लिए पंजाब के जरिए पाकिस्तान से फंडिंग मिल रही है। उन्हें 15-15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। गन कल्चर पर गाने वालों को हरियाणा की संस्कृति, युवा पीढ़ी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें केवल पैसे और अपना घर भरने से मतलब है।
एक मीडिया हाऊस से. बातचीत में फोगाट ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान दिल्ली तक पहुंचना चाहता है लेकिन बीच में हरियाणा आ रहा है इसलिए पंजाब की म्यूजिक कंपनियों को हरियाणा में एंट्री करवाकर गन कल्चर को प्रमोट किया जा रहा है ताकि दिल्ली तक का रास्ता बन सके। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने गन कल्चर का हवाला देते हुए 9 हरियाणवी गाने बैन किए। इनमें 7 अकेले सिंगर मासूम शर्मा के ही हैं।
गजेंद्र फोगाट ने कहा कि पाकिस्तान ने पहले पंजाब में नशा बेचा। उसके बाद पैसे देकर गन्स बेचों। इसके बाद भी काम नहीं बना तो गन के कल्चर को प्रमोट करने के लिए कलाकारों को गन कल्चर वाले गाने बनाने के पैसे दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा के कलाकार पंजाब की कॉपी कर रहे हैं। कई कलाकारों ने मोहाली में स्टूडियो बना लिए हैं। कई कलाकार जीरकपुर और मोहाली में रहने लग गए हैं। उन कलाकारों का हरियाणा से अब कोई सरोकार नहीं है। उन्हें कोई संदेश नहीं देना। उन्हें बस माल कमाना है।
बता दें कि हरियाणा में गन कल्चर वाले गाने बैन होने के बाद गजेंद्र फोगाट सुर्खियों में आए थे। होली के दिन हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने लाइव आकर कहा था कि सरकार के पब्लिसिटी सैल में बैठे लोग उनके गानों को बैन करवा रहे हैं। उनका इशारा गजेंद्र फोगाट की ओर ही था, लेकिन उन्होंने ताम नहीं लिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)