Edited By Yakeen Kumar, Updated: 11 Feb, 2025 03:29 PM
![online fraud racket busted police arrested 9 accused including operator](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_27_497362218cyberfraud1-ll.jpg)
पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। साइबर थाना पुलिस ने जब जांच की तो इसके पीछे पूरे का पूरा कॉल सेंटर का एक रैकेट निकाल कर सामने आया।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक में पुलिस ने बड़े साइबर फ्रॉड करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जहां एक व्यक्ति को शिकार बनाते हुए उससे क्रेडिट कार्ड के नाम पर लगभग 2 लाख रुपए की ठगी कर ली। रोहतक की साइबर थाना पुलिस ने जब जांच की तो इसके पीछे पूरे कॉल सेंटर का एक रैकेट निकल कर सामने आया।
फिलहाल पुलिस ने रैकेट चलाने वाले कॉल सेंटर के संचालक सहित 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 5 लैपटॉप, 25 मोबाइल, 80 से ज्यादा सिम, WI-FI राउटर, डोंगल व लोगों की आईडी बरामद की हैं।
कई राज्यों से हैं आरोपी
इस मामले में प्रैसवार्ता करते हुए रोहतक पुलिस के एसपी Y.V.R. शशि शेखर ने बताया कि इस रैकेट में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के लोग जुड़े हुए हैं। जो कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए फोन करते हैं। इसमें जो उनके झांसे में आ जाता है, उसके मोबाइल पर APK फाइल भेज कर ऐप डाउनलोड कर देते हैं। यह ऐप डाउनलोड होते ही उसका पूरा कंट्रोल इनके पास चला जाता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_28_461302350cyber-fraud11.jpg)
सामान को बेच कर कमाते हैं पैसे
एसपी ने बताया कि फिर हैक किए गए मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन महंगे सामान की खरीद करते हैं। जब वह सामान इनके पास पहुंच जाता है, तो उसे सस्ते दाम पर बेचकर कैश कर लेते हैं। उन्होनें बताया कि रोहतक में दर्ज मामले की जांच करने के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। अगर और भी लोग इस रैकेट में शामिल मिलते हैं तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)