Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Sep, 2023 07:40 PM

अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि वसीम उर्फ टीटा जो 31 जुलाई 2023 को जिला नूंह में हुई हिंसा में पुलिस फोर्स पर हमला करने व आगजनी करने जैसी अन्य वारदातों में शामिल था। अपने भाई के साथ अपने गांव फिरोजपुर नमक आ रहा है। जिस...
तावडू,(ब्यूरो): अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम को गुप्त सूचना मिली कि वसीम उर्फ टीटा जो 31 जुलाई 2023 को जिला नूंह में हुई हिंसा में पुलिस फोर्स पर हमला करने व आगजनी करने जैसी अन्य वारदातों में शामिल था। अपने भाई के साथ अपने गांव फिरोजपुर नमक आ रहा है। जिस पर उक्त टीम ने वसीम उर्फ टीटा को काबू किया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
नूंह हिंसा के दौरान नूंह के झण्डा चौक, अडबर चौक, नल्हड़ मन्दिर रोड़ व थाना साइबर क्राईम नूंह में प्राइवेट बस द्वारा तोडफ़ोड़/आगजनी करने में व अन्य जगह आगजनी में शामिल वसीम उर्फ टीटा निवासी फिरोजपुर नमक को गिरफ्तार कर आरोपी से मुकदमा के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त वारदातों में शामिल होना कबूल किया है। आगे की कार्यवाही के लिए प्रबंधक थाना शहर नूंह को उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है। मुकदमा में जांच जारी है। आरोपी को नियमानुसार अदालत में पेश कर और अधिक गहनता से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।