Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Dec, 2023 06:47 PM

लासपुर थाना क्षेत्र में केएमपी पर एक ट्राला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से कई वाहन भिडऩे के दौरान दो कारोबारी बाइकर्स की मौत के मामले में आरोपी ट्राला चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): बिलासपुर थाना क्षेत्र में केएमपी पर एक ट्राला चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से कई वाहन भिडऩे के दौरान दो कारोबारी बाइकर्स की मौत के मामले में आरोपी ट्राला चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की पहचान अजीत निवासी लाखा की नंगल थाना नीमका थाना राजस्थान के रूप में हुई।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, बीती सोमवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम गुरुग्राम में केएमपी पर एक सडक़ हादसे की सूचना मिली थी। यह सडक़ हादसा बिलासपुर थाना क्षेत्र में हुआ, जिसमें दो कारोबारियों प्रशांत निवासी पंजाबी बाग, दिल्ली व परमीत सूद निवासी डीएलएफ फेस-1 गुरुग्राम की मौत हो गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि इस सडक़ हादसे की वजह ट्राला ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाने, बिना इंडिकेशन के अचानक ब्रेक लगाना रहा। जिससे एक कैंटर, एक आई 20 कार, एक बीएमडब्ल्यू कार, दो मोटरसाइकिल समेत सात वाहन आपस में टकरा गए थे। हादसे में दो बाइकर्स को गंभीर रूप से घायल होने के बाद नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह व प्राइवेट हॉस्पिटल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने दोनों मृत घोषित कर दिया था।