Edited By Yakeen Kumar, Updated: 21 Dec, 2024 06:02 PM
खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बेहद नाजुक है। डल्लेवाल की नाजु़क सेहत पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इमरजेंसी अस्थाई अस्पताल बनाया गया है।
जींद (अमनदीप पिलानिया) : खनौरी बॉर्डर पर पिछले 25 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बेहद नाजुक है। डल्लेवाल की नाजु़क सेहत पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इमरजेंसी अस्थाई अस्पताल बनाया गया है। यह इमरजेंसी अस्पताल खनौरी बॉर्डर के मंच से करीबन 500 मीटर दूर निजी रेस्तरां के एक चौथाई हिस्से में तैयार किया है।
इस इमरजेंसी अस्थाई अस्पताल में इंटेसिव केयर यूनिट की तरह सभी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अस्पताल के बाहर पंजाब सरकार की एडवांस्ड लाइफ स्पोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस भी खड़ी कर दी गई है।
बता दें कि डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठने के कारण जगजीत डल्लेवाल का वजन 12 किलो कम हो चूका है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर डल्लेवाल को अस्थाई अस्पताल मे शिफ्ट करने की बात पर किसानों ने अपना रुख साफ किया था कि जगजीत डल्लेवाल अपने स्थान और सिहासन को छोड़ कर कहीं नहीं जाएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)