ओमेक्स सिटी सरकार को देय लम्बित राशि का निर्धारित अवधि में करें भुगतान : दुष्यंत चौटाला

Edited By Saurabh Pal, Updated: 22 Sep, 2023 09:55 PM

omaxe city warned by deputy cm for payment

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ओमेक्स सिटी को निर्धारित अवधि में सरकार की लम्बित राशि का भुगतान करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित राशि का भुगतान न होने की स्थिति में आगामी कोई लाइसेंस नहीं दिया जायेगा।

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ओमेक्स सिटी को निर्धारित अवधि में सरकार की लम्बित राशि का भुगतान करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लम्बित राशि का भुगतान न होने की स्थिति में आगामी कोई लाइसेंस नहीं दिया जायेगा। उन्होंने निजी सोसायटियों में फ्लोर अनुसार बिजली कनैक्शन की राशि निर्धारित करने के लिए नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति भी गठित की। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस बैठक में 12 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से ज्यादातर का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य शिकायत लम्बित रखते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए। दुष्यंत चौटाला ने ओमेक्स सिटी निवासी यशवीर इत्यादि की शिकायत की सुनवाई करते हुए ओमेक्स सिटी में प्रत्येक फ्लोर पर बिजली कनैक्शन की राशि निर्धारित करने के लिए नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित कर अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने शिकायतकर्ता को बिजली कनैक्शन के लिए 25 हजार रुपये की सिक्योरिटी राशि जमा करवाने को भी कहा। 

दुष्यंत चौटाला ने गांव अस्थल बोहर निवासी बिजेंद्र सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को गांव में एक माह में पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्थल बोहर कॉलोनी में अमरूत 2 योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर सीवर लाइन प्रस्तावित की जाये। केंद्र सरकार द्वारा अमरूत 2 योजना के तहत 36 हजार करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। उन्होंने स्थानीय सर छोटूराम नगर निवासी संदीप कुमार की शिकायत की सुनवाई के दौरान उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सुखपुरा चौक पॉवर हाऊस के पास मुख्य सडक़ पर डाले गए सभी बिजली खम्बों को जनहित में उठवाना सुनिश्चित करें। 

उपमुख्यमंत्री ने सेक्टर 37 निवासी राजकुमार यादव की वन सिटी में फ्लैट के संदर्भ में शिकायत की सुनवाई करते हुए फ्लैट बिल्डर को गुणवत्ता जांच के लिए निर्धारित राशि वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता की निगरानी में इस फ्लैट की तीसरी पार्टी से गुणवत्ता की जांच करवाई जायेगी। उन्होंने जिला नगर योजनाकार को निर्देश देते हुए कहा कि वे रेंडमली स्वयं भी जांच करवाते रहे। उन्होंने सैक्टर 21-पी निवासी महाबीर सिंह की पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने संबंधित शिकायत के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे बड़ी मोटर लगाकर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाये। उन्होंने प्रदीप कुमार रिसर्च स्कोलर की शिकायत की सुनवाई करते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति अथवा रजिस्ट्रार को आगामी बैठक में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर तथ्य प्रस्तुत करने को कहा।

  (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!