Edited By Manisha rana, Updated: 24 Oct, 2024 09:07 AM
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस ने कैथल के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बाता निवासी अमित उर्फ नाथी के रुप में हुई है।
कैथल (जयपाल रसूलपुर) : बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मामले में मुम्बई क्राइम ब्रांच पुलिस ने कैथल के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बाता निवासी अमित उर्फ नाथी के रुप में हुई है। गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि उसने जीशान अख्तर को फरारी दौरान कैथल व करनाल में एक मकान किराए पर लेकर पनाह दी थी। इसके साथ वह गुरमेल व जीशान अख्तर से बात भी करता था जिसका खुलासा इसकी मोबाइल कॉल डिटेल्स से हुआ है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से पहले जुलाई व अगस्त में दोनों एक महीने के करीब इकट्ठे रहे थे। अमित पर कैथल में लड़ाई-झगड़े के 2 मामले दर्ज हैं। दोनों मामलो में आरोपी जिला जेल में रहा है।
गौर रहे कि मुंबई पुलिस पिछले सप्ताह पूछताछ के लिए कैथल पहुंची थी। टीम ने यहां जीशान अख्तर के संपर्क में आने वाले एक दर्जन से अधिक युवकों से पूछताछ की है जिनमें अमित उर्फ नाथी भी शामिल था। जानकारी मुताबिक उसे कलायत खंड के गांवे बाता में गोगा माडी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने नाथी पर निर्मल नगर में हुई फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया था। कैथल के डी.एस.पी. वीरभान ने बताया कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के संबंध में मुंबई क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कलायत के बाता गांव से अमित उर्फ नाथी को गिरफ्तार किया गया है। उसकी मोबाइल डिटेल्स में इसकी बात जीशान अख्तर और गुरमेल से होनी पाई गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)