Edited By Manisha rana, Updated: 13 Nov, 2025 08:40 AM

फरीदाबाद शहर में नगर निगम आयुक्त ने कूड़ा फैलाने पर सख्त जुर्माना लागू कर दिया है।
फरीदाबाद : फरीदाबाद शहर में नगर निगम आयुक्त ने कूड़ा फैलाने पर सख्त जुर्माना लागू कर दिया है। निगम की अलग-अलग टीमें कूड़ा फेंकने वालों पर कड़ी निगरानी रखेंगी। सार्वजनिक स्थान पर पहली बार कूड़ा फेंकने पर 5,000 रुपये तो दूसरी बार 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं थोक कचरे के लिए पहली बार 25,000 रुपये और दूसरी बार 50,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
बता दें कि शहर से खतरों को दूर करने के निगम के प्रयासों के बावजूद लोग खुले में कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे स्वच्छता अभियान में बाधा आ रही है। जगह-जगह कूड़े के ढेर देखें जाते हैं। निगम ने सड़कों पर कचरा फेंकने वालों पर नज़र रखने के लिए कई टीमों का गठन किया है। ये टीमें कई जगहों पर नजर रखेंगी। हालांकि लोग जहाँ ज्यादा कूड़ा फेंकतें हैं, वहाँ टीमें ज्यादा अलर्ट होंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)