Edited By Isha, Updated: 27 Mar, 2025 06:02 PM

हरियाणा पुलिस के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र बाबा को एक बार फिर सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 ने गिरफ्तार कर लिया है। सुरेंद्र बाबा जैसे ही जेल से बाहर आया तो अपने साथियों के साथ मिलकर ए
सोनीपत( सन्नी मलिक ): हरियाणा पुलिस के कुख्यात गैंगस्टर सुरेंद्र बाबा को एक बार फिर सोनीपत एंटी गैंगस्टर यूनिट क्राइम ब्रांच सेक्टर 7 ने गिरफ्तार कर लिया है। सुरेंद्र बाबा जैसे ही जेल से बाहर आया तो अपने साथियों के साथ मिलकर एक बार फिर अपराध को अंजाम देना शुरू किया। सुरेंद्र बाबा ने इस बार अपनी गैंग में एक नाबालिग युवक को भी शामिल किया। बीती 24 मार्च इसने गोहाना रोड से अपने चार अन्य साथियों सहित दो युवकों का अपहरण किया और उनसे लूटपाट की।
अब क्राइम ब्रांच ने सुरेंद्र बाबा, संजय , आकाश व इनके नाबालिग साथी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इनका पांचवां साथी अभी भी फरार है, जिसको पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगातार प्रयास कर रही है ।
इस मामले में क्राइम ब्रांच एसीपी राहुल देव ने बताया कि मार्च 24 को दो युवकों का अपहरण किया गया था और उनके साथ मारपीट की गई थी। सुरेंद्र बाबा व उसके गैंग्स से लूट की राशि भी बरामद की गई है और अभी पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।