Edited By Manisha rana, Updated: 23 Mar, 2025 02:46 PM

सोनीपत सेक्टर-27 क्राइम ब्रांच यूनिट को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुख्यात गैंगस्टर सचिन उर्फ बॉक्सर को हथियार समेत धर दबोचा गया है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत सेक्टर-27 क्राइम ब्रांच यूनिट को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कुख्यात गैंगस्टर सचिन उर्फ बॉक्सर को हथियार समेत धर दबोचा गया है। सचिन उर्फ बॉक्सर जेल से बेल पर बाहर आया था और इसने 10 दिन पहले जींद के सुखबीर नाम के मंहत से बीस लाख रुपए की फिरौती मांगी थी।
कहासुनी के बाद जुर्म की दुनिया में रखा कदम
जानकारी के मुताबिक युवक सचिन उर्फ बॉक्सर है और यह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहा है। यह साल 2018 तक नेशनल लेवल का बॉक्सर रहा है और इसने प्रदेश व नेशनल स्तर पर कई मेडल अपने दम पर जीते। साल 2018 में बॉक्सिंग कोच के साथ हुई कहासुनी के बाद इसने बॉक्सिंग छोड़ जुर्म की दुनिया में कदम रखा और एक के बाद एक दर्जन भर से ज्यादा संगीन अपराधिक मामलों को अंजाम दे डाला। इसने 10 दिन पहले जींद के एक मंदिर के महंत से 20 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी और लेकिन अब सचिन उर्फ बॉक्सर सोनीपत क्राइम ब्रांच सेक्टर 27 यूनिट के हत्थे चढ़ चुका है। इसके कब्जे से हथियार भी बरामद किया गया है। इसकी गैंग में कई युवा भी शामिल हैं और जोकि इसकी गैंग में सक्रिय है। महंत सुखबीर सिंह ने इसे सातवीं क्लास में थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद इसने उससे फिरौती मांगी थी।
एसीपी क्राइम ब्रांच राजपाल सिंह ने बताया कि गांव बुटाना के रहने वाले सचिन उर्फ बॉक्सर को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। सचिन उर्फ बॉक्सर नेशनल लेवल का बॉक्सर रहा है और इसने कई मेडल जीते है। इस पर करीब 10 दिन पहले जींद के एक महंत से 20 लाख रुपए फिरौती मांगने का आरोप भी है। वहीं इसने हरियाणा के कई जिलों में हत्या, हत्या प्रयास जैसी संगीन वारदातें भी कर रखी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)