कैथल में चेयरपर्सन को नोटिस, DC निरीक्षण के दौरान पति कुर्सी पर बैठा मिला, पहले भी आ चुकी हैं शिकायतें

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Aug, 2025 07:52 PM

notice to chairperson husband found sitting on chair during dc inspection

कैथल जिले के पुंडरी पंचायत समिति कार्यालय में उपायुक्त (डीसी) प्रीति के औचक निरीक्षण के दौरान बड़ा मामला सामने आया। निरीक्षण में पाया गया कि निर्वाचित चेयरपर्सन सुषमा देवी की कुर्सी पर उनके पति बैठे हुए थे।

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल जिले के पुंडरी पंचायत समिति कार्यालय में उपायुक्त (डीसी) प्रीति के औचक निरीक्षण के दौरान बड़ा मामला सामने आया। निरीक्षण में पाया गया कि निर्वाचित चेयरपर्सन सुषमा देवी की कुर्सी पर उनके पति बैठे हुए थे। इस पर कार्यकारी अधिकारी ने चेयरपर्सन को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर लिखित जवाब देने के आदेश दिए हैं।

मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हुए निरीक्षण में डीसी ने स्पष्ट किया कि निर्वाचित पद पर किसी अन्य व्यक्ति का बैठना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी खिलाफ है।

संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो रिपोर्ट भेजेंगे- अधिकारी

कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि पंचायत समिति की चेयरपर्सन की कुर्सी पर बैठने का अधिकार केवल निर्वाचित पदाधिकारी को है। किसी भी प्रतिनिधि, चाहे वह पति ही क्यों न हो, को यह अधिकार नहीं दिया जा सकता। यदि निर्धारित समय में चेयरपर्सन की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो मामले की रिपोर्ट सीधे उपायुक्त कैथल को भेज दी जाएगी और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह उन्हीं की होगी।

बोर्ड पर भी लिखा था पति का नाम

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि कार्यभार ग्रहण बोर्ड (इनकंबेंसी बोर्ड) पर सुषमा देवी के नाम के साथ उनके पति का नाम भी लिखा हुआ है। सरकारी नियमों के अनुसार किसी भी सार्वजनिक पदाधिकारी को अपने पदनाम के साथ पति या पिता का नाम जोड़ने की अनुमति नहीं है। प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना

यह मामला पहली बार सामने नहीं आया है। इसी वर्ष फरवरी में सीवन पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान भी चेयरपर्सन की कुर्सी पर उनका पति बैठे मिला था। उस समय डीसी ने नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा था। अब दोबारा ऐसी घटना सामने आने से प्रशासनिक सख्ती और बढ़ने की संभावना है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!