Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 10 Dec, 2022 09:23 PM

शहर में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।
टोहाना (सुशील): शहर में आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उनसे दो दिन में जवाब मांगा गया है। जिसमें नगर परिषद के ईओ सनदीप सोलंकी, एमई, एक्सइन व जेई, स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ व बिजली विभाग के एसडीओ शामिल है। यह कार्रवाई मंत्री देवेंद्र बबली के आदेश के बाद जिला अतिरिक्त उपायुक्त, नगर आयुक्त अजय चोपडा और एसडीएम प्रतीक द्वारा की गई है।
बता दें कि टोहाना नगर परिषद में गोल्डन कार्ड वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू हुआ तो एलइडी स्क्रीन के न चलने व माइक का इंतजाम ना होने से मंत्री देवेंद्र बबली भड़क गए और अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई, इस दौरान मंत्री ने कार्रवाई के लिए जिला नगर आयुक्त को आदेश दिए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)