Edited By Manisha rana, Updated: 13 Jun, 2025 04:13 PM

गर्मियों के दिनों में हर कोई सबसे पहले घर पहुंचते की AC का रिमोट पूछता है। कुछ लोग अपने AC का तापमान इतना कम कर देते हैं मानों उन्हें अपने घर में ही शिमला जैसा एहसास होने लगता है, लेकिन आपको भी जान के हैरानी होगी AC में जबरदस्त हीट निकलती है जिसका...
करनाल : गर्मियों के दिनों में हर कोई सबसे पहले घर पहुंचते की AC का रिमोट पूछता है। कुछ लोग अपने AC का तापमान इतना कम कर देते हैं मानों उन्हें अपने घर में ही शिमला जैसा एहसास होने लगता है, लेकिन आपको भी जान के हैरानी होगी AC में जबरदस्त हीट निकलती है जिसका गर्मी बढ़ाने में काफी अहम रोल माना जाता है। यानी कि जिन AC को लोग अपने घरों और ऑफिस को ठंडा करने की वजह मान रहे हैं वो भी गर्मी बढ़ाने की बड़ी वजह है। इसी कारण केंद्र सरकार AC का तापमान तय करने वाला नियम लागू करने वाली है। केंद सरकार अब 20-28 डिग्री की सीमा करने जा रही है। यानी ठंड़क के लिए तापमान 20 डिग्री से कम और गर्मी के लिए 28 डिग्री से ज्यादा नहीं कर सकेंगे।
करनाल के रहने वाले शिक्षक ने केंद सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का ये कदम बहुत सहरानीय है। ये सरकार की संवेदनशील दिखाता है जिस तरीके से करोड़ों लोग भारत में गर्मी के कारण बहुत ज्यादा परेशान है। लोगों के साथ जानवर पशु पक्षी सभी लोग बहुत बुरे तरीके से प्रभावित है। मैं ये समझता हूं कि 20-28 का जो AC का तापमान की लिमिट रखी जा रही है वो काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि जैसे ही हम घर आते है। सबसे पहले AC का रिमोट ढूंढते है और AC का तापमान 16-17 जिससे बिजली की खपत और हमारे पर्यावरण पर इसका का असर पड़ रहा है। सरकार का जो ये कदम है बहुत अच्छा कदम है। पर्यावरण बचाने को लेकर हम सब की जिम्मेदारी सरकार कदम उठाती है। हमें उसका सहयोग करना चाहिए।
वहीं युवा वर्ग ने भी सरकार की इस पहल का स्वागत किया। निलानशी ने कहा कि 20-28 डिग्री की सीमा तय किये जाने का बहुत फायदा होगा। इससे गर्मी बहुत कम होगी। बिजली की खपत जो ज्यादा हो रही थी वो भी नहीं होगी। सरकार का बहुत अच्छा कदम है। ये बहुत जल्दी लागू होना चाहिए। पर्यावरण के लिए काफी फायदेमंद होगा। AC से जो ज्यादा हीट निकलती थी वो भी कम होगी, जो गर्मी एक्सट्रा बढ़ रही है वो भी कम होगी। सरकार का ये कदम बहुत ही सराहनीय कदम कम है। पशु पक्षियों के लिए भी ये काफी जरूरी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)