Neeraj Chopra ने दहेज के खिलाफ पेश की मिसाल, शगुन में लिए बस इतने रूपए

Edited By Isha, Updated: 21 Jan, 2025 12:01 PM

neeraj chopra got married with 1 rupee shagun

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। नीरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्टार खिलाड़ी होने

पानीपत: दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने हाल ही में हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। नीरज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद चकाचौंध से अलग रहकर नीरज ने जिस सादगीपूर्ण तरीके से शादी की हैं, उनके फैंस भी कायल हो गए हैं। एक रिपोर्ट के तहत, जल्द ही दोनों एक शानदार रिसेप्शन देंगे।
 
 
नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि ये शादी बिना दहेज के हुई है और नीरज ने शगुन के तौर पर सिर्फ एक रुपया लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस शादी को गुप्त क्यों रखा गया। उन्होंने कहा, हम चाहते था कि बिना कोई शोर-शराबे के शादी में सिर्फ निजी लोग ही रहें।



नीरज और हिमानी के परिवार ने साफ किया कि ये शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई है। दरअसल, प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक थे कि यह शादी लव है या अरेंज। हिमानी की मां ने कहा, दोनों परिवार 7-8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। नीरज और हिमानी की सहमति के बाद शादी तय की गई।

 


शादी के बाद नीरज और हिमानी तुरंत अमेरिका के लिए रवाना हो गए। हिमानी की मां ने कहा, हिमानी यूएस में नौकरी के साथ पढ़ाई भी कर रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के कारण एडवाइजरी जारी हुई है कि अंतराष्ट्रीय छात्रों को 20 जनवरी से पहले वहां पहुंचना होगा। इस कारण दोनों यूएस चले गए हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!