सीएम सैनी की बच्चों को सौगात. 324 क्रेच सेंटर खोले, जानिए आपके शहर में कहां हुए ओपन

Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Jan, 2025 05:07 PM

nayab saini open 324 creche centres know which ones opened in your city

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेशभर के छोटे छोटे बच्चों के लिए सौगात के रूप में 324 क्रेच सेंटर का वर्चूयली उद्घाटन किया। इसी कड़ी में सिरसा में भी 15 क्रच सेंटर का उद्घाटन किया गया।

सिरसा (सतनाम सिंह): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेशभर के छोटे छोटे बच्चों के लिए सौगात के रूप में 324 क्रेच सेंटर का वर्चूयली उद्घाटन किया। इसी कड़ी में सिरसा में भी 15 क्रच सेंटर का उद्घाटन किया गया। सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सिरसा के बेगू रोड स्थित प्रीत नगर गली नंबर 4 में बने क्रच सेंटर पर पहुंचकर रिबन काटा और सेंटर का उद्घाटन किया और क्रच में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। 

मीडिया से बातचीत में सिरसा उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 324 आंगनवाड़ी कम क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया है। इसी कड़ी में सिरसा में भी 15 क्रच सेंटर का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इन क्रच से आसपास के कामकाजी महिला पुरुषों को अपने छोटे-छोटे बच्चों को पालने में बहुत सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास के कुशल प्रबंधन में इन बच्चों के का सम्पूर्ण विकास हो पाएगा। 

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर में 33 नए क्रैच केंद्र खोले गए हैं। इसी कड़ी में यमुनानगर में पुलिस लाइन में नए क्रैच सेंटर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस में काम करने वाली महिलाओं को ऐसे क्रैच केंद्र की बहुत आवश्यकता थी, जिसे पूरा किया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!