Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Dec, 2024 04:52 PM
भाजपा नेता और स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर जमकर जुबानी हमला बोला। योगेश्वर दत्त ने कहा कि कुछ पहलवानों ने कुश्ती और खेल के नाम पर राजनीति की है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : भाजपा नेता और स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर जमकर जुबानी हमला बोला। योगेश्वर दत्त ने कहा कि कुछ पहलवानों ने कुश्ती और खेल के नाम पर राजनीति की है। बजरंग पुनिया के नाडा द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर भाजपा नेता और स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा कि डोप ने देने पर पुनिया पर यह कार्रवाई हुई है।
सोनीपत में सोमवार हुए संत सम्मान सम्मेलन में स्टार पहलवान और भाजपा नेता योगेश्वर दत्त पहुंचे। जहां पर उन्होनें संतों से आशीर्वाद लिया। पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने नाडा द्वारा बजरंग पूनिया के निलंबन पर कहा कि डोप ना देने पर बजरंग पूनिया पर कार्रवाई हुई है। डोप में फंसने पर यह कार्रवाई होती है। नाडा को टारगेट कर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि बजरंग पूनिया ने डोप टेस्ट नहीं दिया था, इसलिए नियमों के आधार पर कार्रवाई हुई हैं।
योगेश्वर दत्त यहां कुश्ती को लेकर कांग्रेस, विनेश और बजरंग पूनिया पर जुबानी हमला बोलते हुए नजर आए। उन्होनें कहा कि पिछले 2-3 दो साल में महिला पहलवानों की आड़ में कुछ पहलवानों ने नंगा नाच किया। कुश्ती और खेल को लेकर कांग्रेस ने जमकर राजनीति की है। वहीं संभल में हुई घटना पर योगेश्वर दत्त ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सभी को पालन करना चाहिए। कानून व्यवस्था और संविधान में रहकर अपनी आवाज उठानी चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)