हरियाली तीज पर गोहाना पहुंची नैना चौटाला,बोली-महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए जेजेपी ने चलाई कई योजनाएं

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 19 Aug, 2023 06:50 PM

naina chautala reached gohana on hariyali teej said jjp launched many

हरियाली तीज के पावन पर्व पर भैंसवाल गांव से हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के दूसरे चरण में बरोदा हलके के गांव से पहुंची हजारों महिलाओं ने विधायक नैना सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक गांव के हर दूसरे वार्ड...

गोहाना(सुनील जिंदल): हरियाली तीज के पावन पर्व पर भैंसवाल गांव से हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम के दूसरे चरण में बरोदा हलके के गांव से पहुंची हजारों महिलाओं ने विधायक नैना सिंह चौटाला का भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक गांव के हर दूसरे वार्ड में हमारी एक बहन-माता पंच है। इसी तरह जिला परिषद और ब्लॉक समिति के सदस्यों में भी आधी संख्या महिलाओं की है। विधायक नैना नैना चौटाला ने कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए राशन डिपो में भी 33 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को देकर एक नया इतिहास लिखने का काम किया है।

  PunjabKesari

बता दें कि हरी चुनरी चौपाल के बैनर तले आयोजित बरोदा की पहली महिला रैली में नैना चौटाला ने महिलाओं की मटका दौड़, लेमन रेस, 100 मीटर दौड़ और कबड्डी के खेलों को हरी झण्डी दिखाकर शुरुआत करवाई और अंत में विजेता महिला प्रतिभागियों को नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया। इस चौपाल में उमड़ा महिलाओं का जनसैलाब इस बात को सिद्ध करता है कि यह हरी चुनरी चौपाल जेजेपी की सरकार बनवाने में मील का पत्थर साबित होगी। नैना चौटाला ने मंच से भैंसवाल गाँव की सबसे बुजुर्ग महिला भतौरी देवी और शांति देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। हरियाली तीज के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में हिसार से नैना चौटाला के लिए पहुंची कोथली विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

PunjabKesari

जेजेपी का मिशन दुष्यंत 2024 को सफल बनाने में अजय चौटाला का परिवार जुटा हुआ है और बाढडा की विधायक नैना चौटाला ने कहा उन्होंने हरी चूनरी चौपाल के तहत महिलाओं को राजनीति में जो 50 प्रतिशत भागीदारी करने पर काम शुरू किया था। उसमें वे लगातार कामयाब हो रही है। इसलिए अब महिलाओं को राजनीतिक कार्यक्रमों से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहली पंक्ति में बैठने का पूरा हक ही नहीं मौका भी मिल रहा है। जेजेपी विधायक नैना चौटाला बरोदा विस क्षेत्र के गांव भैंसवाल में हरी चुनरी चौपाल में उपस्थित महिलाओं को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान मीठे पकवानों के अलावा झुला और मेहंदी लगाने और विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया विजेता प्रतिभागियों को नैना चौटाला ने नगद राशि देकर सम्मानित किया तो हिसार से उनके लिए उनके मायके के पार्टी के कार्यकर्ता कोथली लेकर पहुंचे। पारपंरिक वेशभूषा में महिलाओं ने नैना चोटाला का जोरदार स्वागत किया।

वहीं नैना चौटाला ने राजनीतिक सवाल पर कहा कि खरखोदा और बरोदा हल्के निश्चित तौर पर जेजेपी के विधायक जीत कर कर विधान सभा में जाएंगे। वहीं हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला द्वारा बीजेपी और जेजेपी नेताओं और समर्थकों को राक्षस कहे जाने को लेकर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब कोई किसी की तरफ उंगली करते है तो तीन उंगली उनकी तरफ भी होती है। उन्हें अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए। हरियाणा के मतदाताओं को राक्षस कहा उठे मिलकर कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देना चाहिए।

नैना चौटाला ने अपने भाषण में कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की गई सभी घोषणाओं को लागू करवा कर प्रदेश की मातृशक्ति से किए वादों को पूरा किया है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार में सहयोगी बनकर नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं को लागू करवाया है। इसीलिए हम सब महिलाओं का कर्तव्य बनता है कि संगठित होकर आने वाले समय में जन नायक जनता पार्टी को और अधिक मजबूती प्रदान करनी चाहिए।

         (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!