आने वाले समय में कांग्रेस की गाड़ी पर सिर्फ बाप-बेटा ही दिखाई देगें : सीएम नायब सैनी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 11 Jul, 2024 09:41 PM

naib saini targeted bhupendra hooda and deependra

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है, उनके बड़े नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे है। आने वाले समय में कांग्रेस की गाड़ी पर सिर्फ बाप-बेटा ही दिखाई देगें...

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धऱणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी डूबता हुआ जहाज है, उनके बड़े नेता पार्टी को छोड़कर जा रहे है। आने वाले समय में कांग्रेस की गाड़ी पर सिर्फ बाप-बेटा ही दिखाई देगें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारवार्ता में कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी थी। गोहाना कांड हो या मिर्चपुर, पूरा प्रदेश गुंडागर्दी व बाहुबलियों का अड्डा बन चुका था। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार कानून हाथ में लेने वालों से सख्ती से निपट रही है।

सैनी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गरीब व्यक्ति न्याय से दूर था और उनका जमकर शोषण किया जाता था। उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में कांग्रेस सरकार ने हरियाणा को सिर्फ बर्बाद करने का कार्य किया है। पिछले 10 वर्षो में भाजपा सरकार द्वारा किए गये कार्यो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश ने प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम साढे़ तीन घण्टे में दिल्ली से चण्डीगढ़ पहुंच जाते है। चण्डीगढ़ से नारनौल जाने में जहां 10 घण्टे लगते थे, वहीं अब मात्र ढ़ाई से तीन घण्टे में पहुंच जाते है।

हमने बैगर खर्ची-पर्ची के दी एक लाख 32 हजार नौकरियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय में नौकरी अटैची में वजन देखकर मिलती थी, वहीं भाजपा सरकार ने एक लाख 32 हजार नौकरी बगैर खर्ची-पर्ची के दी है। आज गरीब का बेटा भी सरकारी नौकरी लगा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जहां किसानों को फसल खराब होने पर दो व पांच रूपये का चेक मिलता था वहीं अब उनकी फसल के खराबे की पूरी भरपाई हो रही है। किसानों के हित में किए गए कार्यो का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गेंहू व धान के साथ ही 14 अन्य फसलें भी एमएसपी पर खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तो उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को भी रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया है।

एक लाख छतों पर लगाएं जाएगें सोलर पैनल

प्रधानमंत्री सूर्य किरण योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज एक लाख 10 हजार रुपये कीमत का सोलर पैनल लोगों को मुफ्त दिया जा रहा है और हरियाणा में सरकार ने टारगेट लिया है कि एक लाख छतों पर सोलर पैनल लगाएं जाएंगें ताकि गरीब लोगों को मुफ्त बिजली मिल सके।

16 जुलाई को नारनौल में होने वाले ओबीसी वर्ग के सम्मेलन को लेकर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ओबीसी समाज को उनके अधिकार दिए गए। ओबीसी आयोग बनाया गया और उसे संवैधानिक शक्ति दी गई है। इसी की बदौलत आज ओबीसी समाज के बच्चों को चाहे नवोदय विद्यालय हो या फिर एमडी के दाखिले हर जगह उन्हें लाभ मिल रहा है। हरियाणा में क्रीमीलेयर की व्यवस्था 6 से 8 लाख रुपये की है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी समाज का बैकलॉग भी पूरा किया जाएगा और नौकरियों में प्रमोशन देने का काम भी करेंगें। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली, सोनीपत नगर निगम के मेयर निखिल मदान, सोनीपत भाजपा जिलाध्यक्ष जसवीर दोदवा उपस्थित रहें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!