Nayab Saini Birthday: नायब सिंह सैनी ने अपने जन्मदिन पर किया ऐलान, पत्रकारों को जल्द दी जाएगी कैशलेस इलाज की सुविधा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Jan, 2025 12:40 PM

mwb delegation met haryana cm nayab singh saini on his birthday

हरियाणा के पत्रकारों को जल्द ही कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह आश्वासन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मिलने आए मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल को दिया।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के पत्रकारों को जल्द ही कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाएगी। यह आश्वासन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने जन्मदिन के मौके पर मिलने आए मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल को दिया। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनसे मिला था। इस अवसर पर धरणी के साथ तरुण कपूर, डॉ. थानेश्वर शर्मा, पवन चोपड़ा, पवन राठी, विकेश शर्मा व अन्य पत्रकार मौजूद थे। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मीडिया को कैशलेस सुविधा उन्होंने पहले से घोषित कर रखी है, जिसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है और फाइल मूवमेंट में है। जल्द ही मीडिया को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। एमडब्ल्यूबी के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने प्रवीण अत्रे को मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव के रूप में अहम दायित्व दिया है। धरणी ने कहा कि प्रवीण अत्रे मीडिया से समन्वय रखने में सक्षम तथा मीडिया के मुद्दों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने में एक वकील की भूमिका अदा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रवीण अत्रे ने अतीत में भी नायब पार्ट-1 के भीतर पत्रकारों की दो मूल समस्याओं, जिसमें एफआईआर दर्ज होने पर पत्रकार की पेंशन रोकने और एक परिवार में दो पत्रकार होने पर एक को ही पेंशन दिए जाने के फैसले को बदलवाने में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की मांग और प्रवीण अत्रे के सुझाव पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी परिवार में दो पत्रकार होने पर दोनों को पेंशन देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। इसके अलावा एफआईआर दर्ज होने की सूरत में तुरंत पत्रकार की पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं रोकने पर भी रोक लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि पत्रकारों को कईं विषम परिस्थितियों से गुजरकर अपने कार्य को अंजाम देना पड़ता है। इसलिए सरकार की ओर से भी यह प्रयास किया जाता है कि पत्रकारों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए।

इन मांगों को भी पूरा करें सरकार

धरणी ने कहा कि हरियाणा में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को जो सरकार चार हजार किलोमीटर की निर्धारित सुविधा है, वह सरकार को अनलिमिटेड करनी चाहिए। उन्होंने  कहा कि पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा और नौकरी में सरकार की ओर से 4 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित करना चाहिए, जिससे मीडिया जगत से जुड़े परिवारों के बच्चे पढ़ लिखकर हताश व निराशा के भंवर में ना फंसे। चंद्रशेखर ने कहा कि मीडिया जगत को हाउसिंग बोर्ड में हाउसिंग सोसाइटी बनाने व आवासीय सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जो घोषणा की है, उसे जिला स्तर पर यह सुविधा जल्द से जल्द शूरू करनी चाहिए। चंडीगढ़ तथा दिल्ली में कार्यरत हरियाणा से संबंधित मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को भी यह अधिकार मिलना चाहिए।

सदस्यों से नहीं लिया जाता कोई शुल्क

उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबपिंग एसोसिएशन किसी भी पत्रकार से एक पैसा भी नहीं लेती है ना ही सदस्यता के रूप में या इंश्योरेस के लिए भी कोई राशि नहीं लेती। अब तक 1300 पत्रकारों का टर्म इंश्योरेंस/एक्सीटेंड़ल इंश्योरेस करवा चुकी है। एमएडब्लूबी किसी भी स्तर पर सामाजिक या व्यवसायिक स्थलों से अन्य संगठनों की तरह कोई चंदा नहीं लेती।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!