मुस्लिम सरपंच ने गौ तस्कर को दबोचा, एक पिकअप गोवंश बरामद

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 27 Apr, 2023 09:33 PM

muslim sarpanch caught cow smuggler recovered a pickup cattle

शहर में पुलिस द्वारा चलाई जा रही गोकशी व गौ तस्करी की मुहिम अब रंग लाने लगी है। नूंह जिले में गोकशी को रोकने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी सामने आ रहे हैं।

नूंह(एके बघेल): शहर में पुलिस द्वारा चलाई जा रही गोकशी व गौ तस्करी की मुहिम अब रंग लाने लगी है। नूंह जिले में गोकशी को रोकने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी सामने आ रहे हैं। वहीं आज फिरोजपुर झिरका के बसई मेव गांव में मुस्लिम सरपंच ने एक तस्कर को पकड़ा है। साथ ही एक पिकअप गौवंश बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  

मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका डीएसपी जिला एंटी गौ टास्क फोर्स इंचार्ज सतीश वत्स ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बसई मेव गांव के सरपंच द्वारा फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद को सूचना मिली थी थाना अंतर्गत गांव बसई में ग्रामीणों द्वारा गायों से भरी पिकअप गाड़ी को रोका हुआ है।  सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक दयानंद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे पिकअप गाड़ी को मौके से चेक किया तो पिकअप गाड़ी 6 गौधन जिंदा व 2 गौधन मृत अवस्था मिली। पुलिस को पिकअप गाड़ी से कुल 8 गौधन बरामद किया। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र पुत्र धर्म सिंह राजपूत निवासी मकरोड़ा थाना रेनी जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि वह इन गायों को पिनान गांव थाना राजगढ़ राजस्थान से भरकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के माध्यम से ले जा रहे थे। वहीं उसके तीन साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।    

               (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!