हरियाणा के मुकेश ने किया कमाल, वातावरण को लेकर मिला प्रोजेक्ट तो बना डाला मिट्टी का कूलर

Edited By Manisha rana, Updated: 27 May, 2024 01:56 PM

mukesh from haryana made a cooler made of clay

अब तक आपने मिट्टी के बर्तनों को देखा है। मिट्टी से बने कुल्लड़ में चाय की चुस्की भी अपने ली होगी, लेकिन अब जल्द ही बाजार में मिट्टी से बने कूलर भी आपको देखने को मिलेंगे। पलवल के  गांव मीरपुर कोराली के रहने वाले 31 वर्षीय मुकेश कुमार ने यह हैरतअंगेज...

पलवल (दिनेश कुमार) : अब तक आपने मिट्टी के बर्तनों को देखा है। मिट्टी से बने कुल्लड़ में चाय की चुस्की भी अपने ली होगी, लेकिन अब जल्द ही बाजार में मिट्टी से बने कूलर भी आपको देखने को मिलेंगे। पलवल के  गांव मीरपुर कोराली के रहने वाले 31 वर्षीय मुकेश कुमार ने यह हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया है। पलवल के मुकेश कुमार वर्तमान में दीनबंधु चौधरी छोटू राम यूनिवर्सिटी मुरथल सोनीपत हरियाणा से पीएचडी की पढ़ाई कर रहे हैं। पीएचडी की पढ़ाई के दौरान वातावरण को लेकर प्रोजेक्ट मिला। इस प्रोजेक्ट के चलते उन्होंने वातावरण को ग्लोबल वार्मिंग जैसे परिणाम से बचने के लिए मिट्टी से कूलर बनाने के बारे में तैयारी शुरू की।

PunjabKesari

250 बार की कोशिश फेल होने के बाद तैयार किया कूलर

बताया जा रहा है कि 250 बार की कोशिश फेल होने के बाद आखिरकार उन्होंने मिट्टी से बना कूलर तैयार कर ही लिया। मुकेश कुमार की स्कूली शिक्षा गांव के ही स्कूल से हुई, जिसके बाद उन्होंने बीटेक और एमटेक की पढ़ाई रोहतक एमडीयू यूनिवर्सिटी से की। मुकेश ने बताया कि डॉ. अमित शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ मैकेनिकल इंजीनियरिंग ने उनको वातावरण के लिए इस तरह का उत्पाद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त नितेश कुमार जो पेशे से  मैकेनिकल इंजीनियरिंग है। उनके साथ मिलकर मिट्टी से कूलर बनाने के लिए डिजाइन पर काम करना शुरू किया। कई महीने लगातार काम करने के बाद वह डिजाइन को तैयार कर पाए। लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत यही थी कि मिट्टी से बना कूलर आखिर कितना टिक पाएगा। इस प्रयोग में उन्हें 250 बार सफलता का सामना करना पड़ा। 

PunjabKesari

इस मुहिम में 250 बार फेल होने के बाद उन्होंने भारत के अलग-अलग राज्य गुजरात ,राजस्थान ,हरियाणा, दिल्ली, पंजाब ,उत्तर प्रदेश, कर्नाटक से मिट्टी कोई इकट्ठा करना शुरू किया। इस दौरान महावीर नामक कुम्हार ने मिट्टी को परखने में उनकी बेहद मदद की। इसके बाद वह मिट्टी से बना कूलर तैयार कर पाए। मिट्टी से कूलर बनाने के बाद उसकी मजबूती को परखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसके लिए मिट्टी को करीब 1200 डिग्री सेल्सियस तक हिट पर रखकर परीक्षण किया गया। इसके बाद तैयार कूलर गर्मी और बरसात सबको झेल सकता है। मुकेश कुमार के अनुसार 5 साल तक इस कूलर की लाइफ है।

PunjabKesari

जानें कूलर की खासियत

1. मुकेश कुमार ने बताया कि उनका यह कूलर इको फ्रेंडली है। वातावरण को बचाने के लिए यह उत्पाद उन्होंने तैयार किया है। ग्लोबल वार्मिंग सबसे बड़ी चुनौती है और इस तरह के उत्पादों का प्रयोग करके हम इसे बचाव कर सकते हैं
2. उनके इस कूलर को डिस्पोज करना बेहद आसान है और इससे वातावरण को भी कोई हानि नहीं होगी। 5 साल प्रयोग में लाने के बाद आप आराम से इसको डिस्पोज कर सकते हैं। क्योंकि यह मिट्टी से बना हुआ है इसलिए यह मिट्टी में ही मिल जाएगा
3. मुकेश कुमार का कहना है कि उनके द्वारा तैयार किए गए इस उत्पाद की कीमत मार्केट में मिलने वाले कूलरों के मुकाबले काफी कम है। 
4. इस कूलर से मिलने वाली हवा पूरी तरह से शुद्ध होगी, जिसका आपके शरीर पर भी कोई गलत प्रभाव नहीं होगा।


(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!