आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत हरियाणा में बने 1 करोड़ से अधिक कार्ड, जानें किस जिले में कितने बने Card

Edited By Manisha rana, Updated: 20 Dec, 2023 10:54 AM

more than 1 crore cards made in haryana under ayushman bharat chirayu scheme

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन को जानकारी दी कि हरियाणा सरकार ने नागरिकों के कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई है

चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान सदन को जानकारी दी कि हरियाणा सरकार ने नागरिकों के कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता दिखाई है, जिसके चलते लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हुई हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र में निरंतर प्रयासों के माध्यम से सरकार ने लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत चिरायु हरियाणा योजना के तहत कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास किया है। प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए हाल ही में आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना का विस्तार किया है। अब इस योजना के तहत 1.80 लाख रुपए से 3 लाख रुपए वार्षिक आय वाले परिवारों को भी इलाज का लाभ मिल रहा है। 

19 दिसम्बर 2023 तक कुल 1,00,48,464 कार्ड बनाए

उन्होंने बताया कि योजना के तहत 19 दिसम्बर 2023 तक कुल 1,00,48,464 कार्ड बनाए जा चुके हैं। वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना के डाटा के तहत 28,89,287 कार्ड बनाए जा चुके हैं जबकि चिरायु योजना तहत 71,01,289 कार्ड और चिरायु विस्तारीकरण योजना के तहत 57,888 कार्ड बनाए गए हैं।

PunjabKesari

आयुष्मान कार्ड बनवाने का मापदंड 

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना में 1.20 लाख रुपए सालाना आय वाले परिवारों को शामिल किया गया था जिनका नाम सामाजिक आर्थिक एवं जातीय जनगणना (एस.ई.सी.सी.-2011) के डाटा में था। हरियाणा सरकार ने अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ देने के उद्देश्य से इस योजना का दायरा बढ़ाते हुए चिरायु हरियाणा योजना शुरू की और सालाना आय सीमा को 1.20 लाख रुपए से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए किया।

योजना का विस्तार करते हुए हरियाणा सरकार ने उन लोगों को भी इसमें शामिल किया है जिनकी आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा और 3 लाख रुपए वार्षिक से कम है, वे परिवार भी मात्र 1500 रुपए का वार्षिक प्रीमियम देकर इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इस योजना के तहत प्रदेश में कुल 715 अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें 539 निजी अस्पताल और 176 सरकारी अस्पताल शामिल हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

36/3

5.1

Punjab Kings

Lucknow Super Giants are 36 for 3 with 14.5 overs left

RR 7.06
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!