खड़गे के विवादित बयान पर बीजेपी का पलटवार, प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली बोले- देश की जनता जानती है कौन सांप है?

Edited By Manisha rana, Updated: 18 Nov, 2024 02:48 PM

mohan lal badoli hit back at controversial statement of mallikarjun kharge

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने खड़गे के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कौन जहरीला सांप है और कौन क्या है?

पानीपत (सचिन शर्मा): बीते दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आरएसएस और बीजेपी को जहरीला सांप बताया था। खड़गे के इस बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने खड़गे के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कौन जहरीला सांप है और कौन क्या है? बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो जिस प्रकार की भाषा बोलते हैं वे उसी प्रकार का व्यवहार भी करते हैं।

कांग्रेस और हुड्डा पर बोला हमला

मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने भ्रष्टाचार और पाप किया। जब भी उनके नेताओं पर ईडी की कार्रवाई की गई तो उनके यहां से पैसा मिला। इसके साथ बड़ौली ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने जातिवाद और नौकरी बेचने का काम किया। बता दें मोहनलाल बडोली पानीपत जिले की चारों विधानसभा में सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे।

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए बड़ौली ने कहा कि जो पाप करता है उसका जवाब जनता देती है। कांग्रेस ने बयानबाजी और झूठ बोलने का काम किया। संविधान को लेकर झूठ बोला, आरक्षण का झूठ बोला, राहुल गांधी ने विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने का झूठ बोला। कांग्रेस ने कुमारी शैलजा को अपमानित किया। हुड्डा ने कहा कि हम पोर्टल खत्म करेंगे। इन सभी बातों का जनता ने कांग्रेस को जवाब दिया है।

30 नवंबर तक चलेगा बीजेपी सदस्यता अभियानः बड़ौली

इसके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान 21 अगस्त से शुरू हुआ और 30 नवम्बर तक चलेगा। बड़ौली ने कहा कि पार्टी का प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है, जिसके लिए सभी सांसदों, विधायकों, चेयरमैन व पदाधिकारियों को अलग-अलग टारगेट दिया गया है। फिलहाल प्रदेश में 10 लाख से अधिक सदस्य बन भी चुके हैं। वहीं, प्रदेश में फरीदाबाद में सबसे अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने महज 56 दिन के कार्यकाल में बड़ी घोषणाएं की जिन्हें लगभग पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और पूर्व सीएम मनोहर लाल की नीतियों के कारण ही प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है। 

9 दिसंबर को पीएम मोदी का पानीपत का दौरा: बड़ौली

मोहन लाल बड़ौली ने पीएम मोदी के 9 दिसम्बर के पानीपत में आगमन पर कहा कि मोदी का एक बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम मोदी महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाओं का ऐलान करेंगे। वहीं, प्रदेश में डीएपी की किल्लत पर बड़ौली ने कहा कि 2-3 दिन किसानों को दिक्कत आई थी, लेकिन अब सभी एजेंसियों में खाद पहुंचा दी है और किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। वहीं, उन्होंने प्रदेश में निकाय चुनाव जल्द करवाने की बात भी कही।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!