मोदी का नया भारत बाहरी ताकत के दखल पर घर में घुसकर मारता है:प्रवीण अत्रेय

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 22 Sep, 2023 09:24 PM

modi s new india hits home due to the

आम आदमी पार्टी के प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध संबंधित बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता एवं डीआईजीपीआर विभाग के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीण अत्रेय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): आम आदमी पार्टी के प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध संबंधित बयान को लेकर भाजपा प्रवक्ता एवं डीआईजीपीआर विभाग के मीडिया सेक्रेटरी प्रवीण अत्रेय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों से लगाई जाती है। 2004 से 2014 तक प्रदेश के सभी प्रकार के अपराधों में 555 फीसदी और महिलाओं के विरुद्ध 174 फ़ीसदी की वृद्धि हुई। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2014 में प्रदेश का नेतृत्व संभालते ही महिला और साइबर थाने बनाए। पुलिसबल में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया। महिला भर्तियां की। जिसके बाद से अपराध में लगातार कमी दर्ज हुई है और आम आदमी पार्टी के नेता किस मुंह से ला एंड ऑर्डर की बात करते हैं। पंजाब में सिद्धू मूसेवाला से सुरक्षा वापस ले ली गई तो उसकी हत्या हो गई। एक हॉकी खिलाड़ी की हत्या भी हुई। पड़ोसी राज्य पंजाब से तुलना हरियाणा की करके देखें तो स्थिति उन्हें साफ नजर आ जाएगी।

 

कैनेडियनस को भारत सरकार ने वीजा देने से मना करके अपने शक्ति को दर्शा दिया

कनाडा पर भारत के सख्त रुख को लेकर अत्रेय ने कहा कि यह मोदी का नया भारत है जो बाहरी ताकत के दखल पर घर में घुसकर मारता है, यह पूरी दुनिया देख चुकी है। जस्टिन ट्रूडो ने बिना सबूत इस प्रकार के अनरगल बयान केवल स्थानीय राजनीति के दबाव में दिए होंगे। लेकिन नए भारत ने एक स्पष्ट जवाब दिया है। कैनेडियनस को भारत सरकार ने वीजा देने से मना करके अपने फैसले लेने की शक्ति को दर्शा दिया है। कनाडा में गए भारतीयों तथा कनाडा हिंदू सिटीजंस को मिल रही धमकियां पर अत्रे ने कहा कि यह कनाडा सरकार का दायित्व है कि वह सभी को सुरक्षा प्रदान करें। इन सभी लोगों को सुरक्षा महिया करवाना कनाडा सरकार का कार्य है।

केवल राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा है नए संसद भवन की :अत्रेय

 

नए संसद भवन को लेकर अत्रेय ने विरोधी राजनीतिक दलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उद्घाटन के वक्त बायकट करने वाले राजनीतिक दलों ने जब नए संसद भवन में पहले सत्र के दौरान पहुंच भवन की भव्यता को देखा और सीमित समय में देश की सरकार ने देश का गौरव बढ़ाने वाला भवन बनाया है, जहां देश के लिए कानून बनाएंगे, देश हित के कार्य होंगे, उससे सभी देशवासियों का सीना छोड़ा हुआ है। आज तक जो भी सरकारें बनी, सभी ने पुराने संसद भवन में आधुनिकता और स्थान की कमी को बताया। लेकिन किसी ने नए संसद भवन की ओर कदम नहीं बढ़ाए। प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी हुकूमत द्वारा निर्मित पुराने संसद भवन जो गुलामी का प्रतीक था उसे बदला है। इस नए संसद भवन की केवल राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा है।

 

 

ईमानदारी से कार्य करना भाजपा की सोच और विचार है :अत्रेय

 

इंडिया एयरलाइंस को घमंडी एयरलाइंस बताते हुए अत्रेय ने कहा कि इन लोगों को देश-प्रदेश या यहां के लोगों की कोई चिंता नहीं। यह केवल राजनीतिक अस्तित्व बचाने की एक लड़ाई है। कांग्रेस शासन काल में भ्रष्टाचार देश ने देखा है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में एक भी नए पैसे का आरोप कोई नहीं लगा सकता। ईमानदारी से कार्य करना भाजपा की सोच है।

 

 

बेटे के राजनीतिक भविष्य में अगर इनेलो रोडा दिखी तो हुड्डा अवश्य ही अलग राह अपना लेंगे :अत्रेय

 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए अत्रेय ने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव से पहले रोहतक रैली के दौरान खुद हुड्डा ने कहा कि यह कांग्रेस पहले वाली कांग्रेस नहीं रही। अब इनेलो का इस गठबंधन में शामिल होने को लेकर भी उन्हें अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा के राजनीतिक भविष्य को लेकर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। क्योंकि इन्हें प्रदेश या प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है। परिवारवाद की राजनीतिक सोच रखने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल बेटे को एस्टेब्लिश करना चाहते हैं। अगर इनेलो इस राह में रोडा दिखाई देगी तो वह अवश्य ही अलग राह अपना लेंगे।

 

सनातन में मातृशक्ति को किया जाता है नमन, प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति को दी है ताकत : अत्रेय

 

महिला आरक्षण बिल को बड़ा मुकाम बताते हुए अत्रेय ने कहा कि दोनों सदनों ने इसे पारित कर दिया है। राज्यसभा ने तो शत प्रतिशत मत इस बिल को दिए हैं। लंबे समय से इसकी मांग बेशक थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे पूरा किया है। मातृशक्ति को एक ताकत देने का काम प्रधानमंत्री ने किया, हम उनके धन्यवादी हैं। सनातन धर्म में मातृशक्ति को नमन किया जाता है, मां भगवती की पूजा की जाती है। मातृशक्ति जितना मजबूत होगी, देश उतना उन्नति करेगा। इस बिल के विरोध में लंबे समय पहले खड़े होने वाले राजनीतिक दल आज विपक्ष के आलियांज का हिस्सा है, कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। महिलाओं के बारे में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया था। यह बिल कुछ कानूनी पेचीदगियों के कारण 2026 के बाद मान्य होगा, क्योंकि बीजेपी कभी देश के नियमों के विरुद्ध कार्य नहीं करती।

एकमात्र भाजपा ही बड़े फैसले करने में सक्षम राजनीतिक दल है : अत्रेय

 

अत्रेय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लगातार महिला सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा से हुई। हरियाणा सरकार ने लगातार बड़े कार्य कर लिंगानुपात को कम किया। राष्ट्रीय स्तर पर इस कार्य की सराहना भी हुई। निकाय चुनावों से लेकर पंचायत तक में महिलाओं को आरक्षण देने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया। अब केंद्र सरकार ने इस बिल को लाकर महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है। इससे भाजपा मजबूत होगी और एकमात्र भाजपा ही ऐसा दल है जो इस प्रकार के बड़े फैसले कर सकती है। 

     (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
     (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!