Edited By Isha, Updated: 12 Jul, 2025 02:08 PM

कैथल पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट (AVT) टीम ने मोबाइल चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। इस मामले का खुलासा डीएसपी गुरविंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में किया।
कैथल (जयपाल रसूलपुर): कैथल पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट (AVT) टीम ने मोबाइल चोरी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं। इस मामले का खुलासा डीएसपी गुरविंदर सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में किया।
गांव डोहर निवासी रोहित ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 4 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने सीवन-फिरोजपुर रोड पर स्थित उसकी एनआरआई मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर 20 स्मार्टफोन, 6 छोटे फोन और 10 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इस मामले में थाना सीवन में केस दर्ज किया गया।
जांच का जिम्मा AVT टीम के प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार को सौंपा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 जुलाई की शाम को पाडला रोड, कैथल से दो आरोपियों—अनिल और अमिन को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ के आधार पर दो नाबालिग आरोपियों को भी 12 जुलाई की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूलते हुए बताया कि उन्होंने 4 जुलाई की रात सीवन में मोबाइल दुकान से चोरी की थी। मुख्य आरोपी अनिल ने यह भी स्वीकार किया कि उसी दिन मटरवा खेड़ी रोड, पूंडरी में अपने साथी के साथ मिलकर एक व्यक्ति से हथियार की नोक पर बाइक और नकदी छीनी थी। यह मामला थाना पूंडरी में दर्ज है।
बरामदगी: पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपये कीमत के 72 चोरी के मोबाइल फोन और पूंडरी से छीनी गई बाइक बरामद की है, जिसे वारदातों में प्रयोग किया गया था।
डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह ने और किन-किन स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।