Panipat : घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, उधर हो गया बड़ा कांड...बुलानी पड़ी पुलिस

Edited By Manisha rana, Updated: 22 Nov, 2025 02:44 PM

miscreants snatched a bag full of jewellery and money in panipat

हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला पानीपत से सामने आया जहां बदमाश थाने से 700 मीटर दूर दुल्हन के शगुन का बैग लेकर भाग गए।

पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला पानीपत से सामने आया जहां बदमाश थाने से 700 मीटर दूर दुल्हन के शगुन का बैग लेकर भाग गए। यह वारदात  एसडी मॉडर्न स्कूल के बाहर शुक्रवार शाम पौने 8 बजे की है। परिवार  दूल्हे को शगुन देकर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने ट्रैवलर से उतरते ही दुल्हन के दादा से बैग छीन लिया। फिलहाल पुलिस की चार टीमें शिकायत के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है। 

बता दें कि दुल्हन का परिवार बीते दिन शुक्रवार को दिल्ली में दूल्हे का टीका कर शगुन देकर लौटा था। गहनों का थैला दुल्हन के दादा के हाथ में था। स्कूल के पास मिनी बस (ट्रेवलर) से सभी उतरे। दादा कुछ समझ पाते कि बाइक सवार तीन बदमाश बैग झपटकर फरार हो गए। वारदात की सूचना पर तीनों सीआईए और शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई। बैग में दुल्हन मनीषा के लिए दूल्हा पक्ष की ओर से दिए गए सोने के गहनों में मांग टीका, गले का सेट, कंगन, अंगूठी, बालियों के साथ पाजेब शामिल थे। साथ में दुल्हन के पिता की 70 हजार की नकदी भी थी। हलवाई हट्टा निवासी सुशील वर्मा ने बताया कि आज बेटी मनीषा की शादी है। शुक्रवार दिल्ली से लौटे ही थे कि वारदात हो गई। सबने शोर मचाया। जब तक भीड़ इकट्ठा हुई तब तक आरोपी भागने में कामयाब हो गए।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी राजबीर ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और तीनों सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे में एक धुंधली फुटेज मिली है, जिसमें बाइक सवार बदमाश भागते दिख रहे हैं। पुलिस आसपास के कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। वहीं टैंपो ट्रेवलर चालक से भी पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि परिजनों की तरफ से शिकायत मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की टीम आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!