Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Dec, 2024 08:59 PM
सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप संचालक डर के साए में पंप चला रहे हैं। नेशनल हाइवे पर दो पेट्रोल पंप पर देर रात बदमाशों की वारदातों ने इलाके में सनसनी फैलाई हैं।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप संचालक डर के साए में पंप चला रहे हैं। नेशनल हाइवे पर दो पेट्रोल पंप पर देर रात बदमाशों की वारदातों ने इलाके में सनसनी फैलाई हैं।
जानकारी के अनुसार कुंडली थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार देर रात कुछ युवक शराब पीकर तेल लेने के लिए आए। शराब पिए होने के कारण कर्मियों ने ईंधन डालना से मना कर दिया। इस बात पर बादमाशों ने कर्मचारी की बुरी तरह से पिटाई की।
कुछ देर बाद और दर्जन भर युवकों ने पेट्रोल पंप पर देर रात पंप जमकर तोड़फोड़ की। इसमें पैट्रोल पंप पर कार्यरत कर्मचारियों को गंभीर चोटें आई है। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
वहीं राई थाना क्षेत्र में स्थित अन्य पैट्रोल पंप पर कार सवार युवक ईंधन डलवाकर बिना नकदी दिए फरार हो गए। सोनीपत पुलिस दोनों वारदातों की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)