Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Apr, 2025 06:38 PM

सोनीपत की खन्ना कॉलोनी के सामने आया है, जहां दिनदहाड़े 4 बदमाशों ने एक बिजली कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद बिजली कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है और एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत में आए दिन आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सोनीपत की खन्ना कॉलोनी के सामने आया है, जहां दिनदहाड़े 4 बदमाशों ने एक बिजली कर्मचारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद बिजली कर्मचारियों की हालत गंभीर बनी हुई है और एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं, सेक्टर 27 थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।
मीटर रीडिंग लेने के लिए गया था बिजली कर्मचारी
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई यह तस्वीरें बताने के लिए काफी है कि सोनीपत शहर में खाकी का खौफ खत्म होता जा रहा है। बता दें कि गांव हसनपुर निवासी राहुल सोनीपत एनएचसीएल कंपनी में मीटर रीडर के पद पर तैनात है और वह खन्ना कॉलोनी में बिजली मीटर रीडिंग लेने के लिए गया था। इस दौरान व्हाइट कार में सवार होकर 4 बदमाश उसके पास आए। पहले उससे कुछ कहा और बाद में लाठी डंडों से उसे पर हमला बोल दिया। बिजली कर्मचारियों पर जहां जानलेवा हमला किया।व हीं जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित बिजली कर्मचारी राहुल की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
जल्द ही आरोपियों किया जाएगा गिरफ्तारः थाना प्रभारी
मामले को लेकर थाना प्रभारी सवित कुमार ने कहा कि बिजली कर्मचारी से मारपीट करने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें पूरी वारदात कैद हुई है। जल्द ही आरोपियों गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)