Edited By Isha, Updated: 23 Mar, 2025 12:01 PM

जिले के मतलौंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने उसी के गांव में रहने वाले अनुज पर शारीरिक शोषण और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप लगाए।। इस पूरे मामले में थाना मतलौंडा मैं पहले से मामला भी दर्ज है।
पानीपत(सचिन): जिले के मतलौंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती ने उसी के गांव में रहने वाले अनुज पर शारीरिक शोषण और उसके साथ बलात्कार करने के आरोप लगाए।। इस पूरे मामले में थाना मतलौंडा मैं पहले से मामला भी दर्ज है।
युवती ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक अनुज उसको बहला फुसला कर मंडी गोविंदपुरा पंजाब भी ले गया। जहां उसने उसको नशीला पदार्थ खिला उसके साथ बलात्कार किया। युवती ने बताया कि पिछले एक साल से वह उसके साथ जबरदस्ती कर रहा है। उसकी उसने कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाई, जिसको दिखाकर युवती को ब्लैकमेल भी करता रहा। युवक बार-बार उसको धमकी देता रहा अगर उसने यह बातें किसी को बताई तो उसकी फोटो और वीडियो सार्वजनिक कर देगा।
वही इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित का परिवार पानीपत के पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा, जहां उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी DSP हैडक्वाटर सतीश वत्स के सामने रखी। पूरे मामले को लेकर DSP हैडक्वाटर सतीश वत्स ले बताया इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। पहले भी एक मुकदमा लड़की वालों की तरफ से थाना मतलौड़ा थाने में दर्ज है।उन्होंने कहा मामले में लड़का नाबालिक है और लड़की बालिक है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इसमें जांच के आदेश दिए है।