Edited By Gourav Chouhan, Updated: 22 Aug, 2022 03:34 PM

मृतका के भाई अंकित ने बीती 11 अगस्त को बहन के साथ दोस्ती होने के शक में अंकुश और तनुज की हत्या कर दी थी। अंकुश के साथ बहन के संबंध होने के शक में अंकित ने दोनों की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था।
जींद: जिले के गांव भंभेवा में 17 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह युवती दोहरे हत्याकांड के आरोपी अंकित की बहन है। घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसएफएल की टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाए और शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
भाई ने दो हत्याएं कर नदी में फेंके थे शव
बता दें कि मृतका के भाई अंकित ने बीती 11 अगस्त को बहन के साथ दोस्ती होने के शक में अंकुश और तनुज की हत्या कर दी थी। अंकुश के साथ बहन के संबंध होने के शक में अंकित ने दोनों की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने दोनों के शवों को अलग-अलग जगह से बरामद कर मृतका के भाई अंकित व उसके दोस्त कुलदीप को गिरफ्तार किया था। वहीं अब बेटी द्वारा आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)