Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 Jul, 2024 07:26 PM

न्यू पालम विहार क्षेत्र के पार्कों की अब जल्द ही सूरत बदल जाएगी। यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन की तरफ से दी गई शिकायत के बाद अब नगर निगम अधिकारी हरकत में आए हैं और क्षेत्र के पार्कों की सूरत बदलने की तैयारी कर रहे हैं।
गुड़गांव, (ब्यूरो): न्यू पालम विहार क्षेत्र के पार्कों की अब जल्द ही सूरत बदल जाएगी। यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन की तरफ से दी गई शिकायत के बाद अब नगर निगम अधिकारी हरकत में आए हैं और क्षेत्र के पार्कों की सूरत बदलने की तैयारी कर रहे हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा ने बताया कि न्यू पालम विहार फेस-1 तिकोना पार्क B ब्लॉक, पंचवटी पार्क J एंड K ब्लॉक, गैर मुमकिन जोहड़ वाली जमीन करीब 1.5 एकड़ T ब्लॉक, फेस -2 F ब्लॉक आदि पार्कों के सौंदर्यीकरण के लिए सभी आरडब्ल्यूए ने पिछले सप्ताह यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन ने नगर निगम में लिखित निवेदन दिया था जिसके मद्देनज़र बागवानी विभाग के जेई अक्लाख व उनकी टीम ने मौके का सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने पार्क की दशा देखी व इनकी हालत सुधारने के लिए जल्द ही एस्टीमेट बनाकर आगामी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पार्कों का विकास कर दिया जाएगा जिसके बाद स्थानीय लोग न केवल यहां सुंदर पार्क में घूमने का आनंद उठा पाएंगे बल्कि बच्चे भी खेल पाएंगे।
सर्वे करवाने में यूनाइटेड आरडब्लूएस फेडरेशन के संयोजक राकेश राणा, आरडब्ल्यूए सेक्टर 110 उप प्रधान लोकेश चंद्र, प्रभु धाम आर एंड टी ब्लॉक प्रधान हरीश शर्मा, न्यू पालम विहार फेस 2 प्रधान दिनेश यादव मौजूद रहे।