Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 28 Oct, 2025 08:32 PM

नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मंगलवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। नोडल अधिकारी आरएस बाट के नेतृत्व में निगम की एनफोर्समेंट टीम ने सेक्टर-33 क्षेत्र में दो निर्माणाधीन कमर्शियल भवनों को तोड़ दिया, जो नियमों का उल्लंघन करते...
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम गुरुग्राम द्वारा मंगलवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। नोडल अधिकारी आरएस बाट के नेतृत्व में निगम की एनफोर्समेंट टीम ने सेक्टर-33 क्षेत्र में दो निर्माणाधीन कमर्शियल भवनों को तोड़ दिया, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए निर्मित किए जा रहे थे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
कार्रवाई के दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से दोनों भवनों को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। इस मौके पर निगम के कनिष्ठ अभियंता वरूण वशिष्ठ, पुलिस बल तथा फील्ड स्टाफ मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में बिना स्वीकृत नक्शे के किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसी क्रम में इनफोर्समेंट टीम ने हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक तक सड़क के दोनों ओर फैले अतिक्रमण को भी हटाया। इस दौरान सडक़ किनारे की रेहडिय़ां, खोखे, टपरीनुमा ढाबे और अन्य अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। टीम ने अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया और उन्हें चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। निगम का उद्देश्य गुरुग्राम को सुव्यवस्थित, स्वच्छ और नियोजित शहर बनाना है, जहां नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण मिल सके।