Edited By Deepak Kumar, Updated: 10 Dec, 2024 02:49 PM
अंबाला शहर में नकाबपोश बदमाशों ने 2 सेनेटरी इंस्पेक्टर पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर घायल हुए हैं।
अंबाला (अमन कपूर): शहर में गुंडागर्दी थमने का नाम नहीं ले रही। इसी कड़ी में ताजा मामला अंबाला शहर के जंडली इलाके का है। जहां पर बिना नंबर की स्कार्पियो में सवार 5 से 6 नकाबपोश बदमाश आये और अपनी कार में ड्यूटी पर जा रहे 2 सेनेटरी इंस्पेक्टर पर तेज धार हथियार से हमला कर दिया। इसके साथ बदमाशों ने उनकी कार भी बुरी तरह तोड़ दी। फिलहाल पुलिस ने नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद अंबाला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की। वारदात में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए अंबाला शहर के नागरिक हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हॉस्पिटल में दाखिल दोनों युवकों ने बताया कि नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर हमला किया और उन्हें तेजधार हथियारों से जख्मी कर दिया। दूसरी ओर पुलिस इस मामले की जांच करने के बजाय घटना स्थल की जगह को लेकर कह रही है कि ये इलाका हमारा जांच क्षेत्र नहीं है।
इस मामले को लेकर एसएचओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि ये घटनास्थल हमारा इलाका नहीं है, जहां घटना हुई वो इलाका जीआरपी के अंदर आता है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्हें इसकी सूचना दे दी है।\
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)