Edited By Manisha rana, Updated: 18 Dec, 2024 03:19 PM
पानीपत जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां करनाल की नव-विवाहिता लापता हो गई। नवविवाहिता की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है।
पानीपत : पानीपत जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां करनाल की नव-विवाहिता लापता हो गई। नवविवाहिता की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि नवविवाहिता 20 दिन तक करनाल में अपने ससुराल में रही। इसके बाद वह पेट दर्द की शिकायत लेकर मायके चली गई। यहां आने के बाद उसने अपने परिजनों से कहा कि वह अब कभी ससुराल नहीं जाना चाहती। 10 दिन बाद घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नवविवाहिता के पिता का कहना है कि बेटी शादी से पहले फोन पर किसी से बात करती थी।
बिना किसी को कुछ बताए घर से गायब हुई विवाहिता
शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक गांव का रहने वाला है। हाल ही में वह पानीपत के बलजीत नगर में किराए पर रहता है। उसने अपनी 20 वर्षीय बेटी की शादी करीब एक माह पहले करनाल के पुंडरी निवासी व्यक्ति से की थी। लड़की करीब 20 दिन ससुराल में रही। इसके बाद उसे पेट में दर्द की शिकायत होने लगी। उसने पेट में पथरी होने की बात भी बताई। पथरी का इलाज कराने की बात कहकर वह ससुराल से मायके लौट आई। यहां आने के बाद उसने कहा कि वह कभी ससुराल वापस नहीं जाएगी। इससे उसके मायके वालों को लगा कि कुछ दिन बाद वह सामान्य हो जाएगी और वह वापस चली जाए, लेकिन करीब 10 दिन घर पर रहने के बाद वह 10 दिसंबर को दोपहर करीब 3 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)