मनु-सरबजोत की जीत पर गदगद हुआ देश, राजनीति व खेल जगत के दिग्गजों ने दी बधाई...पीएम मोदी ने लिखा...

Edited By Saurabh Pal, Updated: 30 Jul, 2024 02:35 PM

many celebrities including pm modi and deependra congratulated manu and sarabjot

हरियाणा के जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। 10 मीटर मिक्स्ड शूटिंग पिस्टल में झज्जर की मनु भाकर और अंबाला के सरबजोत सिंह ने ब्रांज मेडल जीता है। पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत की झोली में 2 मेडल आ चुके हैं...

डेस्कः हरियाणा के जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया है। 10 मीटर मिक्स्ड शूटिंग पिस्टल में झज्जर की मनु भाकर और अंबाला के सरबजोत सिंह ने ब्रांज मेडल जीता है। पेरिस ओलंपिक में अब तक भारत की झोली में 2 मेडल आ चुके हैं। दोनों ब्रांज मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीता है। पहला मेडल सिंगल 10 मीटर एयर पिस्ट में मनु भाकर ने जीता था, वहीं दूसरा मेडल मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिक्स्ड शूटिंग में जीता है। इस मेडल के साथ मनु के नाम एक और इतिहास रच दिया है। बता दें कि एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय मनु बन गई हैं।  

निशानेबाज गौरवान्वित कर रहे हैंः पीएम मोदी

हरियाणवी जोड़ी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राजनीतिक व खेल जगत से जुड़ी हस्तियों ने बधाई दी है। पीएम मोदी अपने एक्स हैंडल पर मनु और सरबजोत को बधाई देते हुए लिखा "हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं! @realmanubhaker और सरबजोत सिंह को #ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है। #Cheer4Bharat" 

मान गए मनुः दीपेंद्र

मान गए मनु ! कमाल कर दिया सरबजोत ! मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक भारत की झोली में डाला। झज्जर की बेटी और अंबाला के बेटे ने मिलकर इतिहास रच दिया। बहुत-बहुत बधाई @realmanubhaker @Sarabjotsingh30  #Paris2024

बजरंग पुनिया ने दी बधाई

@realmanubhaker ने रचा इतिहास स्वतंत्र भारत के इतिहास में एक ही ओलंपिक संस्करण में एक से अधिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय। 10 M पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में सरबजोत सिंह और मनु भाकर की जोड़ी ने कोरिया को 16-10 से हराकर जीता ब्रोंज मेडल

इसी को कहते हैं इतिहासः सुरजेवाला

मनु भाकर-सरबजीत ने जीता एक और कांस्य पदक ! सरबजीत की मेहनत, माँ की दुआएँ और देशवासियों की शुभकामनाएँ रंग लाई। एक ओलंपिक में दो पदक जीतकर छा गई, हमारी छोरी !! इतिहास रचना, इसी को कहते हैं !! #Olympia2024 #ManuBhakar

मनु और सरबजोत की जीत पर अंबाला शहर से विधायक एवं हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने दोनों खिलाड़ियों और उनके परिजनों को बधाई दी है। असीम गोयल ने कहा कि सरबजोत ने अंबाला का गौरव बढ़ाया है तो वहीं मनु ने पूरे देश में बेटियों के लिए मिसाल पेश की है। मनु पहली भारतीय बनी है जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। असीम गोयल ने दोनों खिलाड़ियों के परिजनों को भी बधाई दी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!